उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

दीपावली की आतिशबाजी में झुलसे कई लोग, कोरोनेशन और दून अस्पताल में भर्ती - इमरजेंसी में 45 बर्न मरीज पहुंचे

दीपावली के दिन आतिशबाजी के दौरान कई लोग के झुलसने के मामले सामने आये हैं. देहरादून में कोरोनेशन अस्पताल में झुलसे हुए करीब 42 मरीज पहुंचे. जबकि दून मेडिकल कॉलेज चिकित्सालय की इमरजेंसी में 45 बर्न मरीज पहुंचे.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Oct 25, 2022, 5:55 PM IST

Updated : Oct 25, 2022, 8:03 PM IST

देहरादून: दीपावली में आतिशबाजी के दौरान कई लोग झुलस गए. दिवाली में पटाखों से झुलसने वाले कई लोगों को दून मेडिकल कॉलेज और कोरोनेशन अस्पताल में भर्ती कराया गया. कोरोनेशन अस्पताल में झुलसे हुए करीब 42 मरीज पहुंचे. वहीं, एक महिला दीया जलाते हुए करीब 60 फीसदी जल गई. जिसका बर्न वार्ड में उपचार चल रहा है. जबकि, दून मेडिकल कॉलेज चिकित्सालय की इमरजेंसी में 45 बर्न मरीज पहुंचे.

आतिशबाजी में झुलसे कई लोग

वहीं, आतिशबाजी की वजह से सांस व त्वचा संबंधी शिकायत लेकर भी कई लोग अस्पताल पहुंचे. हालांकि, राहत की बात यह रही कि दून अस्पताल में कोई सीरियस बर्न केस नहीं आया. वहीं, कोरोनेशन अस्पताल में पटाखों से झुलसने के करीब 42 मामले सामने आए. जबकि, एक महिला दीया जलाते हुए करीब 60 फीसदी जल गई. जिसका बर्न वार्ड में उपचार किया जा रहा है. वहीं, दून मेडिकल कॉलेज चिकित्सालय की इमरजेंसी में कुल 45 लोग पहुंचे.
ये भी पढ़ें:डोईवाला: एक गोदाम में लगी भीषण आग, लाखों का हुआ नुकसान

दून अस्पताल के इमरजेंसी नोडल अधिकारी डॉ. मुकेश ने कहा कि बर्न मरीजों को जल्द उपचार और आवश्यक दवा देकर वापस भेज दिया गया. वहीं, दिवाली के दिन रोड एक्सीडेंट के 5 केस इमरजेंसी में आये. जबकि, छत से गिरे दो लोग भी अस्पताल पहुंचे. उसी तरह करीब मारपीट में घायल 25 लोग भी अस्पताल की इमरजेंसी में आए.

Last Updated : Oct 25, 2022, 8:03 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details