ऋषिकेश:बीते दिनों डीएफओ द्वारा पत्रकार को धमकी मामले में कई दलों ने पत्रकारों का समर्थन किया. जिसके बाद डीएफओ के खिलाफ कई जगहों पर विरोध प्रदर्शन हुए. अब इस मामले में पत्रकार संगठन के एक प्रतिनिधि मंडल ने मुख्य वन संरक्षक से मुलाकात की. जिसके बाद डीएफओ को तलब भी किया गया. लंबे समय तक चली बातचीत के बाद पत्रकारों के प्रतिनिधि मंडल और डीएफओ को आमने सामने बैठाकर सकारात्मक हल निर्काला गया. डीएफओ मामले में खेद प्रकट किया. वहीं, भविष्य में पत्रकारों के साथ ऐसा कृत्य दोबारा न दोहराए जाने का भी आश्वासन दिया.
बता दें इसस पहले मुनि की रेती क्षेत्र में पत्रकार को धमकी देने वाले डीएफओ के खिलाफ शहर में रोष का माहौल था. गुरुवार को पहले दलित जागरण मंच ने मुख्यमंत्री को इस मामले में ज्ञापन भेजा. वहीं, बाद में लोक जनशक्ति पार्टी ने पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस के बाहर डीएफओ का पुतला फूंककर प्रदर्शन किया.