मसूरीः आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं की ओर से रिटायर्ड प्रिंसिपल के साथ अभद्रता और मारपीट का मामला गरमाता जा रहा है. इसी कड़ी में मसूरी छात्र संघ के कार्यकर्ता और निर्मला स्कूल के छात्र पिक्चर पैलेस चौक पर एकत्रित हुए. उन्होंने आप का पुतला फूंका और जमकर नारेबाजी की. वहींं, दूसरी ओर विश्वकर्मा मंदिर समिति के कार्यकर्ताओं ने भी आप कार्यकर्ताओं की ओर की गई अभद्रता की कड़ी निंदा की. उधर, मामले में आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता ने एक वीडियो जारी कर सफाई दी है.
विश्वकर्मा मंदिर समिति के सचिव सुभाष शर्मा का कहना है कि जिस तरह से आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने रिटायर्ड प्रिंसिपल और मंदिर से समिति के अध्यक्ष सतीश कुमार के साथ अभद्रता और मारपीट की, उसे किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. उन्होंने आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं और प्रदेश प्रवक्ता नवीन पिरशाली को सार्वजनिक रूप से मसूरी में आकर सतीश शर्मा से माफी मागने की मांग की है. मांग पूरी न होने पर आंदोलन को उग्र करने की चेतावनी भी दी. वहीं, उन्होंने आप के शीर्ष नेतृत्व से अभद्रता और मारपीट करने वाले कार्यकर्ताओं को तत्काल पार्टी से बर्खास्त करने की मांग भी की.
मसूरी में आप के खिलाफ प्रदर्शन. ये भी पढ़ेंःमसूरी में AAP कार्यकर्ता और गणेश जोशी के पड़ोसी आपस में भिड़े, पिरसाली बोले- मरीज होगा तो हम मांगेंगे माफी
छात्रसंघ अध्यक्ष प्रिंस पंवार ने कहा कि रिटायर्ड प्रिंसिपल सतीश कुमार के साथ की गई अभद्रता और मारपीट से छात्रों में भारी आक्रोश है. उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी अपनी नेता गिरी चमकाने को लेकर स्थानीय लोगों के साथ अभद्रता और मारपीट कर रही है. ये बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी प्रदेश में अपनी जमीन तलाश रही है और ऐसे में जब उनके हाथ कुछ नहीं लग रहा है तो वो लोगों को निशाना बना रही है. उन्होंने कहा कि जब तक तक आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता सार्वजनिक रूप से माफी नहीं मांगते तो आदोलन को उग्र किया जाएगा.
ये भी पढ़ेंःमसूरी: BJP ने AAP का फूंका पुतला, रिटायर्ड प्रिंसिपल से अभद्रता का आरोप
आप ने वीडियो जारी कर दी सफाई:मामले में आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता नवीन पिरशाली ने एक वीडियो जारी कर कहा कि उनकी ओर से किसी प्रकार की कोई अभद्रता नहीं की गई है. उन्होंने कहा कि जैसे ही मसूरी में घटना हुई, वो पीड़ित सतीश कुमार के घर पहुंचे और उनकी पत्नी का हालचाल लिया. ऐसे में बीजेपी और कांग्रेस मामले को राजनीतिक मोड़ देने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन उससे कुछ होने वाला नहीं है.
उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में लगातार आम आदमी पार्टी का जनाधार बढ़ रहा है. बड़ी संख्या में लोग आम आदमी पार्टी से जुड़ रहे हैं. आगामी 2022 आम आदमी पार्टी का है. ऐसे में बीजेपी और कांग्रेस के नेता मुद्दा विहीन हो चुके हैं और उनके पास मुद्दा न होने को लेकर वो लगातार आम आदमी पार्टी को बेवजह का आरोप एवं षड्यंत्र रच कर बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं. कुछ भी हो आम आदमी पार्टी की सरकार प्रदेश में बनने जा रही है.
जानिए क्या था मामला? दरअसल, मामला 31 अक्टूबर का है. आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी के बाला हिसार आवास पर प्रदर्शन कर रहे थे. तभी आम आदमी पार्टी कार्यकर्ता और गणेश जोशी के पड़ोसी आपस में भिड़ गए. इस दौरान पड़ोसी सतीश कुमार का कहना था कि उनकी पत्नी की तबीयत खराब है. ऐसे में आम आदमी पार्टी के लोग लाउडस्पीकर में जोर-जोर से चिल्ला रहे हैं, जिससे उनको काफी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है. इसे लेकर आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता भड़क गए और बीजेपी का चमचा बता दिया. रिटायर्ड प्रिंसिपल सतीश कुमार का आरोप है कि आप के कार्यकर्ताओं ने उनके साथ हाथापाई भी की.
आप कार्यकर्ता ने दिया इस्तीफा:वहीं, घटना के विरोध में मसूरी आप की पूर्व महिला अध्यक्ष भावना गोस्वामी ने पार्टी कीस दस्यता से अपना इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने कहा कि जिस तरीके से आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता और नेता गुंडागर्दी फैला रहे हैं, वह गलत है. ऐसे में मसूरी में एक रिटायर्ड प्रिंसिपल के साथ की गई अभद्रता और मारपीट से मसूरी की जनता में भारी आक्रोश है, जिसका खामियाजा आम आदमी पार्टी को आने वाले समय में भुगतना होगा.