देहरादून:परेड ग्राउंड से धरना स्थल को शिफ्ट करने का विरोध बढ़ता ही जा रहा है. प्रशासन के इस फैसले पर अपनी नाराजगी जताते हुए विभिन्न आंदोलनकारी संगठनों ने गुरुवार को शहीद स्मारक देहरादून सभागार में संयुक्त बैठक की. इस दौरान उन्होंने स्थानीय प्रशासन और राज्य सरकार के खिलाफ अपनी नाराजगी जताई.
गैरसैंण राजधानी निर्माण अभियान, पीपुल्स फ्रंट, उत्तराखंड आंगनबाड़ी कार्यकत्री संगठन, उत्तराखंड आंदोलनकारी मंच और संवैधानिक अधिकार संरक्षण मंच समेत कई संगठनों के पदाधिकारी बैठक में शामिल हुए. बैठक में धरना स्थल पर हुई कार्रवाई की कड़े शब्दों में भर्त्सना की गई.
पढ़ें-उत्तराखंडः प्रमोशन में आरक्षण के विरोध में कर्मचारियों ने की आकस्मिक सेवाएं ठप्प, जनता परेशान
विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधियों ने कहा कि प्रशासन ने आंदोलनकारियों को बगैर समय दिए उनसे धरना स्थल खाली करवा दिया. जिससे प्रतीत होता है कि सरकार जनता की आवाज को दबाने की कोशिश कर रही है. ऐसा करके सरकार लोकतांत्रिक अधिकारों का हनन कर रही है.
बैठक में तय किया गया कि सभी संगठन शुक्रवार 13 मार्च को परेड ग्राउंड धरना स्थल से चार कलश में मिट्टी एकत्रित करेंगे. उस कलश के साथ वे गांधी प्रतिमा पर मौन उपवास रखेंगे. इन चार कलशों में से एक कलश बेरोजगार संगठन को सौंपा जाएगा. ताकि उनका आंदोलन नवीन धरना स्थल पर भी जारी रहे.
विभिन्न आंदोलनकारी संगठनों की बैठक में यह भी तय किया गया कि गैरसैंण को स्थायी राजधानी बनाने की मांग को लेकर एक कलश यात्रा पूरे उत्तराखंड में आयोजित की जाएगी.