देहरादून:उत्तराखंड में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. कोरोना संक्रमण अब सचिवालय तक पहुंच गया है. सचिव दिलीप जावलकर, प्रमुख सचिव आनंद वर्द्धन, सचिव मनीष पंवार समेत परिवहन निगम के महाप्रबंधक संचालक दीपक जैन कोरोना संक्रमित पाये गए हैं. इसके साथ ही चंपावत के डीएफओ भी कोरोना संक्रमित हो गए है.
हालांकि, बीते दिनों हुई कैबिनेट की बैठक में सचिव दिलीप जावलकर, आनंद वर्द्धन और मनीषा पंवार शामिल हुई थीं. देहरादून और हरिद्वार के रिवेन्यू कोर्ट में कोरोना संक्रमण का मामले पाए जाने के बाद इसे बंद कर दिया गया है और एहतियातन के तौर पर अन्य कर्मचारियों के भी कोविड टेस्ट कराए जा रहे हैं.