उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

पूर्व PM अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्यतिथि, बीजेपी नेताओं ने दी श्रद्धांजलि

पूर्व प्रधानमंत्री वाजपेयी को याद करते हुए देश के कई नेताओं ने उन्हें श्रद्धांजलि दी है.

Atal Bihari Vajpayee's death anniversary
पूर्व PM अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्यतिथि

By

Published : Aug 16, 2020, 4:12 PM IST

देहरादून/काशीपुर: पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की दुसरी पुण्यतिथि पर पूरा देश उन्हें याद करते हुए श्रद्धांजलि दे रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी वाजपेयी जी को श्रद्धांजलि अर्पित की है. प्रधानमंत्री ने एक ट्वीट में लिखा है कि देश की प्रगति की दिशा में अटल बिहारी वाजपेयी का अमूल्य योगदान हमेशा याद रहेगा. वाजपेयी जी का 2018 में दिल्ली के एम्स में लंबी बीमारी के बाद 93 साल की उम्र में निधन हो गया था.

अजय भट्ट ने दी श्रद्धांजलि.

वहीं, देहरादून बीजेपी कार्यालय में बंशीधर भगत सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं ने पूर्व प्रधानमंद्री वाजपेयी को याद करते हुए श्रद्धांजलि दी. इस अवसर पर बंशीधर भगत ने कहा कि वाजपेयी जी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत का मान-सम्मान बढ़ाया है. वाजपेयी जी ने दुनिया को ये भी संदेश दिया कि चाहे परमाणु परीक्षण हो या करगिल युद्ध. भारत किसी की दबाव के आगे नहीं झुकेगा.

वाजपेयी जी को श्रद्धांजलि देते बंशीधर भगत.

ये भी पढ़ें:पुण्यतिथि पर राष्ट्रपति कोविंद-पीएम मोदी ने दी पूर्व प्रधानमंत्री वाजपेयी को श्रद्धांजलि

वहीं, काशीपुर के अग्रवाल सभा भवन में नैनीताल-ऊधम सिंह नगर लोकसभा सीट के सांसद अजय भट्ट ने पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी को श्रद्धांजलि दी. अजय भट्ट ने कहा कि वाजपेयी जी के बारे में जितना कहा जाए वह कम है. क्योंकि अटल जी पक्ष-विपक्ष के साथ साथ पूरे विश्व के नेताओं के बहुत चहेते थे. अटल जी गंभीर से गंभीर बातों को भी हंसते-हंसते कहते थे. अटल बिहारी वाजपेयी को विदेशी ताकतों ने झुकाने की कोशिश की. लेकिन, वाजपेयी ने देश का मान-सम्मान कम नहीं होने दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details