देहरादून/काशीपुर: पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की दुसरी पुण्यतिथि पर पूरा देश उन्हें याद करते हुए श्रद्धांजलि दे रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी वाजपेयी जी को श्रद्धांजलि अर्पित की है. प्रधानमंत्री ने एक ट्वीट में लिखा है कि देश की प्रगति की दिशा में अटल बिहारी वाजपेयी का अमूल्य योगदान हमेशा याद रहेगा. वाजपेयी जी का 2018 में दिल्ली के एम्स में लंबी बीमारी के बाद 93 साल की उम्र में निधन हो गया था.
वहीं, देहरादून बीजेपी कार्यालय में बंशीधर भगत सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं ने पूर्व प्रधानमंद्री वाजपेयी को याद करते हुए श्रद्धांजलि दी. इस अवसर पर बंशीधर भगत ने कहा कि वाजपेयी जी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत का मान-सम्मान बढ़ाया है. वाजपेयी जी ने दुनिया को ये भी संदेश दिया कि चाहे परमाणु परीक्षण हो या करगिल युद्ध. भारत किसी की दबाव के आगे नहीं झुकेगा.