देहरादून: लोकसभा चुनाव को देखते हुए कांग्रेस लगातार अपना कुनबा बढ़ाने में लगी है. इसी कड़ी में आज हरिद्वार से दो दर्जन से अधिक लोगों ने कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की. पार्टी में शामिल लोगों का प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने स्वागत किया. साथ ही उन्होंने भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए सरकारी संस्थान में भ्रष्टाचार को बढ़ावा देने का आरोप लगाया है.
पार्टी में शामिल लोगों से कांग्रेस को मिलेगा साहस:प्रदेश अध्यक्ष माहरा ने कहा कि 1974 में डीएवी कॉलेज के छात्र संघ अध्यक्ष रहे अशोक गुप्ता के पार्टी में शामिल होने से कांग्रेस को काफी साहस मिला है. बसपा और भाजपा छोड़कर और भी कई लोगों ने कांग्रेस की विचारधारा से प्रेरित होकर पार्टी का दामन थामा है. इनमें से कुछ प्रधान हैं, जबकि कुछ उपप्रधान हैं. उन्होंने कहा कि जब कांग्रेस भाजपा के कुशासन के खिलाफ कठिन लड़ाई लड़ रही है, तब लोग पार्टी ज्वाइन कर रहे हैं. जिससे पार्टी को साहस मिलेगा.
उत्तराखंड सरकार ने बेरोजगार नौजवानों से किया छल:पीसीसी चीफ माहरा ने कहा कि जिस प्रकार राज्य सरकार ने एम्स ऋषिकेश में गुजरात के गांधीनगर बेस राजदीप एंटरप्राइजेज को मानव संसाधन की जिम्मेदारी सौंपी है. वह सरकारी संस्थानों में भ्रष्टाचार को बढ़ावा देने का जीता जागता उदाहरण है. साथ ही एम्स अस्पताल में बाहर से हुई 600 नियुक्तियों पर स्वास्थ्य मंत्री पर निशाना साधते हुए कहा कि 1200 नर्सिंग स्टाफ में से 600 पदों पर केवल राजस्थान के लोगों को भर दिया गया और एक ही परिवार के 6 लोगों को रोजगार दे दिया गया. यह ना केवल भ्रष्टाचार, बल्कि उत्तराखंड के बेरोजगार नौजवानों के साथ छल भी है.