उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हरिद्वार से BJP और BSP के कई नेताओं ने थामा कांग्रेस का हाथ, करन माहरा बोले- पार्टी को मिलेगी मजबूती - उत्तराखंड की राजनीति

two dozen people join Congress in Dehradun लोकसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियां तैयारी में जुट गई हैं. इसी बीच आज हरिद्वार से दो दर्जन से अधिक लोगों ने कांग्रेस का हाथ थामा है. इसी बीच प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने राज्य सरकार और स्वास्थ्य मंत्री पर जुबानी हमला बोला है. politics of uttarakhand

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Oct 4, 2023, 7:07 PM IST

Updated : Oct 4, 2023, 10:35 PM IST

हरिद्वार से BJP और BSP के कई नेताओं ने थामा कांग्रेस का हाथ

देहरादून: लोकसभा चुनाव को देखते हुए कांग्रेस लगातार अपना कुनबा बढ़ाने में लगी है. इसी कड़ी में आज हरिद्वार से दो दर्जन से अधिक लोगों ने कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की. पार्टी में शामिल लोगों का प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने स्वागत किया. साथ ही उन्होंने भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए सरकारी संस्थान में भ्रष्टाचार को बढ़ावा देने का आरोप लगाया है.

पार्टी में शामिल लोगों से कांग्रेस को मिलेगा साहस:प्रदेश अध्यक्ष माहरा ने कहा कि 1974 में डीएवी कॉलेज के छात्र संघ अध्यक्ष रहे अशोक गुप्ता के पार्टी में शामिल होने से कांग्रेस को काफी साहस मिला है. बसपा और भाजपा छोड़कर और भी कई लोगों ने कांग्रेस की विचारधारा से प्रेरित होकर पार्टी का दामन थामा है. इनमें से कुछ प्रधान हैं, जबकि कुछ उपप्रधान हैं. उन्होंने कहा कि जब कांग्रेस भाजपा के कुशासन के खिलाफ कठिन लड़ाई लड़ रही है, तब लोग पार्टी ज्वाइन कर रहे हैं. जिससे पार्टी को साहस मिलेगा.

उत्तराखंड सरकार ने बेरोजगार नौजवानों से किया छल:पीसीसी चीफ माहरा ने कहा कि जिस प्रकार राज्य सरकार ने एम्स ऋषिकेश में गुजरात के गांधीनगर बेस राजदीप एंटरप्राइजेज को मानव संसाधन की जिम्मेदारी सौंपी है. वह सरकारी संस्थानों में भ्रष्टाचार को बढ़ावा देने का जीता जागता उदाहरण है. साथ ही एम्स अस्पताल में बाहर से हुई 600 नियुक्तियों पर स्वास्थ्य मंत्री पर निशाना साधते हुए कहा कि 1200 नर्सिंग स्टाफ में से 600 पदों पर केवल राजस्थान के लोगों को भर दिया गया और एक ही परिवार के 6 लोगों को रोजगार दे दिया गया. यह ना केवल भ्रष्टाचार, बल्कि उत्तराखंड के बेरोजगार नौजवानों के साथ छल भी है.

ये भी पढ़ें:PM Modi Uttarakhand Tour: PCC चीफ करन माहरा बोले- उत्तराखंड दौरे से ज्यादा पीएम मोदी की जरूरत मणिपुर को है

उत्तराखंड में थमा विकास का पहिया:करन माहरा ने कहा कि एम्स में 2018 में कंकाल और हड्डियों की खरीद और मेडिकल उपकरणों की खरीद में भी भारी घोटाले के चलते संस्थान को करोड़ों रुपए का चूना लगाया गया था. जिसकी जांच भी सीबीआई द्वारा की गई, लेकिन जांच का अभी तक पता नहीं है. उन्होंने राज्य की बिगड़ती कानून व्यवस्था पर भी सवाल उठाए हैं और कहा कि राज्य में बढ़ रही अपराध की घटनाओं से ऐसा लगता है कि राज्य की व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई है और विकास का पहिया पूरी तरह से जाम हो गया है.

ये भी पढ़ें:सीएम धामी के 12 हजार करोड़ के करार पर कांग्रेस ने उठाए सवाल, जनता की आंखों में धूल झोंकने का लगाया आरोप

Last Updated : Oct 4, 2023, 10:35 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details