देहरादून: दिल्ली- देहरादून हाईवे पर डॉट काली मंदिर के पास यूपी रोडवेज की बसों में भिड़ंत हो गई. हादसे में 15 लोग घायल बताए जा रहे हैं. वहीं गंभीर रूप से चार घायलों को यूपी और उत्तराखंड पुलिस ने मिलकर 108 की मदद और निजी वाहनों से देहरादून अस्पताल भिजवाया.बाकी घायलों को सहारनपुर हॉस्पिटल ले जाया जा रहा हैं.
देहरादून-दिल्ली हाईवे पर यूपी रोडवेज बसों की भिड़ंत, 15 यात्रियों के घायल होने की सूचना - Dehradun news
दिल्ली- देहरादून हाईवे पर डॉट काली मंदिर के पास यूपी रोडवेज की बसों में भिड़ंत हो गई. हादसे में कई लोग घायल बताए जा रहे हैं.
देहरादून-दिल्ली हाईवे पर यूपी रोडवेज की बसों की भिड़ंत.
गौर हो कि टक्कर इतनी जोरदार थी कि एक बस के परखच्चे उड़ गए और दूसरी बस खाई में गिर गई. दोनों बसें छुटमलपुर डिपो की थी. हादसा ओवर स्पीड के कारण होना बताया जा रहा है. हादसे के बाद दोनों ओर गाड़ियों की लंबी लंबी कतारें लग गयी. वहीं हादसे में 15 यात्री घायल बताए जा रहे हैं. वहीं सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने जाम खुलवाया.
Last Updated : Oct 23, 2019, 1:49 PM IST