देहरादूनःउत्तराखंड में कई आईएफएस अधिकारियों के तबादले किए गए हैं. इसमें विभिन्न विभागों के डीएफओ यानी संभागीय वन अधिकारी की जिम्मेदारी भी बदली गई है. साथ ही वन मुख्यालय के कुछ अधिकारियों को भी नई जिम्मेदारी दी गई है.
उत्तराखंंड में IFS अफसरों के बंपर तबादले, कई DFO भी बदले गए, यहां देखें लिस्ट - अपर यमुना वन प्रभाग बड़कोट
आखिरकार उत्तराखंड वन विभाग में तबादले हो गए हैं. इसके तहत कई आईएफएस अधिकारियों के तबादले किए गए हैं तो डीएफओ की जिम्मेदारी भी बदली गई है. इसके तहत प्रमुख वन संरक्षक धनंजय मोहन को जैव विविधता बोर्ड का अध्यक्ष बनाया गया है.
बता दें कि उत्तराखंड में आईएफएस यानी इंडियन फॉरेस्ट सर्विस के अधिकारियों का इंतजार आखिरकार खत्म हो गया है. शासन ने वन विभाग के कई बड़े अधिकारियों की जिम्मेदारी में बदलाव से जुड़ा स्थानांतरण सूची जारी कर दिया है. इस सूची में कई अधिकारियों को महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी गई है तो कुछ अधिकारियों को महत्वपूर्ण जिम्मेदारियों से हटाया भी गया है.
ये भी पढ़ेंःवन विभाग में दो मुख्यमंत्रियों की घोषणाओं के बाद भी अधर में लटका 'मुआवजा' मामला
इन अफसरों के हुए तबादले-
- प्रमुख वन संरक्षक धनंजय मोहन को जैव विविधता बोर्ड में अध्यक्ष की जिम्मेदारी को दी गई है.
- प्रमुख वन संरक्षक विजय कुमार को मुख्य परियोजना निदेशक उत्तराखंड वन संसाधन परियोजना जायका दिया गया है.
- अपर प्रमुख वन संरक्षक विवेक पांडे को वन अनुसंधान प्रबंधन एवं प्रशिक्षण हल्द्वानी की जिम्मेदारी मिली है.
- रंजन कुमार मिश्र को सदस्य सचिव उत्तराखंड जैव विविधता बोर्ड और वन संरक्षण नोडल अधिकारी की जिम्मेदारी सौंपी गई है.
- नरेश कुमार को मुख्य वन संरक्षक गढ़वाल की बड़ी जिम्मेदारी दी गई है. मुख्य वन संरक्षक पारिस्थितिकी पर्यटन एवं प्रचार विस्तार की अतिरिक्त जिम्मेदारी भी उनके पास रहेगी.
- मुख्यमंत्री रक्षक राहुल को अनुश्रवण मूल्यांकन आईटी और आधुनिकीकरण के साथ मुख्य कार्यकारी अधिकारी बांस एवं रेशा विकास परिषद की जिम्मेदारी मिली है.
- नीरज शर्माको प्रभागीय वन अधिकारी हरिद्वार वन प्रभाग दिया गया है.
- वैभव कुमार सिंह को प्रभागीय वन अधिकारी मसूरी की जिम्मेदारी दी गई है.
- आशुतोष सिंह को प्रभागीय वन अधिकारी कालागढ़ टाइगर रिजर्व वन प्रभाग की जिम्मेदारी मिली है.
- मयंक शेखर झा को प्रभागीय वन अधिकारी अपर यमुना वन प्रभाग बड़कोट और उपनिदेशक गोविंद पशु विहार की जिम्मेदारी दी गई है.
- दीपक सिंह को प्रभागीय वन अधिकारी अल्मोड़ा भेजा गया है.
- हिमांशु बागड़ी को प्रभागीय वन अधिकारी तराई केंद्रीय वन प्रभाग रुद्रपुर की जिम्मेदारी सौंपी गई है.
- उमेश तिवारी को डीएफओ बागेश्वर और प्रभागीय वन अधिकारी भूमि संरक्षण एवं वन प्रभाग रानीपुर की जिम्मेदारी मिली है.
- पुनीत तोमरको प्रभागीय वन अधिकारी टिहरी वन प्रभाग दिया गया है.
- डीपी बलूनी को डीएफओ उत्तरकाशी बनाया गया है.
- कोमल सिंहको टिहरी डैम फर्स्ट में प्रभारी डीएफओ बनाया गया है.
- महातीम यादव को उप वन संरक्षक अनुश्रवण मूल्यांकन आईटी और आधुनिकीकरण की जिम्मेदारी मिली है.
- कुंदन कुमार को उप वन संरक्षक वन वर्धन इक साल क्षेत्र हल्द्वानी की जिम्मेदारी सौंपी है.
- दिगांथ नायकको उप वन संरक्षक रामनगर वन प्रभाग बनाया गया है.
- बलवंत शाहीउप वन संरक्षक वन वर्धनिक नैनीताल बनाया गया है.
- टीआर बीजू लाल प्रभारी वन संरक्षक दक्षिणी कुमाऊं वृत्त नैनीताल बनाए गए हैं.
- लैंसडाउन डीएफओ की जिम्मेदारी नवीन चंद्र को मिली है.