उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड सचिवालय में कोरोना की दस्तक, शिक्षा सचिव सहित कई IAS संक्रमित

प्रदेश में कोरोना लगातार कहर बरपा रहा है. वहीं, उत्तराखंड सचिवालय में कोरोना की दस्तक से कर्मचारियों खौफजदा हैं.

Dehradun News
उत्तराखंड सचिवालय.

By

Published : Sep 10, 2020, 4:05 PM IST

Updated : Sep 10, 2020, 4:26 PM IST

देहरादून: प्रदेश में कोरोना लगातार पैर पसार रहा है. वहीं, उत्तराखंड सचिवालय में कोरोना की दस्तक से कर्मचारियों में हड़कंप मचा हुआ है. शासन में कई अनुभाग कर्मचारियों के कोरोना होने के बाद बंद किए जा चुके हैं. अब भी कर्मचारियों के संक्रमित होने का सिलसिला जारी है. इस बीच शिक्षा विभाग के लिए भी शासन से बुरी खबर आई है. शासन में सचिव शिक्षा मीनाक्षी सुंदरम भी कोरोना पॉजिटिव पाये गए हैं.

सचिवालय में न केवल अनुभागों में तैनात कर्मचारी बल्कि सचिवों के कक्ष तक भी कोरोना वायरस की दस्तक हुई है. शिक्षा सचिव मीनाक्षी सुंदरम की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई. जिसके बाद उनके संपर्क में आने वाले कर्मचारी भी क्वारंटाइन हो गए हैं. सचिवालय में इससे पहले भी तमाम विभागों में पॉजिटिव मरीजों के मिलने का सिलसिला जारी है. सचिवालय में चल रहे एंटीजन टेस्ट में अब तक कई कर्मचारियों के पॉजिटिव होने की खबर है.

पढ़ें-कोरोना ने बदली अर्चित की जिंदगी, चोरी की सजा काटने वाला अब बनेगा वकील

यहां शिक्षा सचिव मीनाक्षी सुंदरम से पहले कृषि सचिव हरबंश चुघ, अपर सचिव कृषि, सचिव कार्मिक भी कोरोना पॉजिटिव मिल चुके हैं. यही नहीं सचिवालय में कोरोना टेस्ट कर रहे एक डॉक्टर को भी कोरोना हो चुका है. खास बात यह है कि सचिवालय में जिस तेजी से मामले बढ़ रहे हैं, उसके बाद कर्मचारियों में खौफ बना हुआ है. शायद यही कारण है कि सचिवालय संघ भी एक हफ्ते के लॉकडाउन की मांग शासन से कर चुका है.

Last Updated : Sep 10, 2020, 4:26 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details