ऋषिकेश:ऑल वेदर रोड भारत कंस्ट्रक्शन कंपनी की हठधर्मिता के कारण बेमर के प्रताप सिंह का 9 कमरों का मकान हवा में लटक गया है. प्रशासन ने प्रताप सिंह को मकान खाली करने के निर्देश दिए हैं. जिसके बाद वे परिवार सहित पड़ोसी के यहां शरण लेने को मजबूर हैं. ग्रामीणों ने शासन-प्रशासन से पीड़ितों को मुआवजा देने के साथ ही कंपनी की लायबिलिटी फिक्स करने की मांग की है. अगर ऐसा नहीं होता तो ग्रामीण आंदोलन के लिए सड़कों पर उतरने को बाध्य होंगे.
बेमर गांव फकोट और खाड़ी के बीच ऋषिकेश-गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर ताछला ग्राम पंचायत में स्थित है. यहां पर 100 मीटर से अधिक की चौड़ाई की रोड होने के बावजूद भारत कंस्ट्रक्शन कंपनी ने 100 मीटर और अंदर रोड की खुदान कर प्रताप सिंह रावत के मकान को हवा में लटका दिया. कंपनी की इस कारगुजारी से क्षेत्र के लोगों में जबरदस्त आक्रोश है.
पढ़ें-धामी के नेतृत्व में बनेगी सरकार, उत्तराखंड में जीत को लेकर आश्वस्त सरदार आरपी सिंह
क्षेत्र के लोगों को यह भनक लगी कि ऑल वेदर कंस्ट्रक्शन कंपनी के आला अधिकारी आज मौके पर पहुंच रहे हैं. जिसके बाद पूर्व ब्लॉक प्रमुख विरेंद्र कंडारी क्षेत्रीय प्रतिनिधियों के साथ अधिकारियों से वार्ता करने मौके पर पहुंचे. मगर 3 घंटे के लंबे इंतजार के बाद भी कंस्ट्रक्शन कंपनी का कोई अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचा. कंस्ट्रक्शन कंपनी का यह रवैया देख पूर्व ब्लाक प्रमुख विरेंद्र सिंह कंडारी व पीड़ित प्रताप सिंह सहित उपस्थित ग्रामीणों ने आक्रोश जताया.
पढ़ें-धनौल्टी विधायक प्रीतम सिंह पंवार ने ज्वाइन की BJP, बलूनी-स्मृति ईरानी ने दिलाई सदस्यता
लोगों का कहना है कि जब पहले ही यहां पर सड़क 100 मीटर चौड़ी थी, तो फिर 100 मीटर अंदर की तरफ क्यों काटी गई. विरेंद्र कंडारी और प्रताप सिंह सहित ग्रामीणों ने इस बात पर आश्चर्य जताया कि कंस्ट्रक्शन कंपनी के अधिकारियों ने उनकी एक भी नहीं सुनी. जिसका नतीजा आज प्रताप सिंह को भुगतना पड़ा है.