मसूरी: प्रदेश में बारिश लोगों पर आफत बनकर टूट रही है. जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. मसूरी में लगातार भूस्खलन की घटनाएं बढ़ रही हैं. मसूरी माल रोड के सम्राट होटल के पास भूस्खलन से मकान का पुश्ता ढह गया. पुश्ता गिरने से कई घरों को खतरा पैदा हो गया है.
गौर हो कि पुश्ता गिरने से आए मलबे से मार्ग बाधित हो गया है. मौके पर पहुंचे एसडीएम ऑफिस के अधिकारियों द्वारा पुश्ता गिरने के बाद खतरे की जद में आए मकान मालिक को सुरक्षा की दृष्टि से खतरे वाली जगह पर ना रहने को कहा गया है. वहीं सड़क पर आए मलबे को भी हटाने के निर्देश दिए गए हैं.