उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

विदेशी 'मेहमानों' से गुलजार हुआ आसन बैराज, फोचार्ड ने बढ़ाई खूबसूरती - आसन बैराज समाचार

सर्दी बढ़ते ही आसन बैराज पर विदेशी पक्षियों की संख्या भी बढ़ने लगी है. इन दिनों आसन बैराज पर रूडी, सैलेड, सुर्खाब, फोचार्ड जैसे पक्षी बैराज की सुंदरता बढ़ा रहे हैं.

सर्दी बढ़ते ही आसन बैराज विदेशी पक्षियों से गुलजार होने लगा है.

By

Published : Nov 21, 2019, 12:33 PM IST

विकासनगर : सर्दी बढ़ते ही विकासनगर आसन बैराज विदेशी पक्षियों से गुलजार होने लगा है. इन विदेशी मेहमानों को देखने के लिए पर्यटक भी उमड़ रहे हैं.

सर्दी बढ़ते ही आसन बैराज विदेशी पक्षियों से गुलजार होने लगा है.

बता दें कि अक्टूबर महीने में ही विदेशी मेहमानों का आसन बैराज में आना शुरू हो जाता है. धीरे-धीरे इनकी संख्या नवंबर में बढ़ने लगती है. इन दिनों आसन बैराज रूडी, सैलेड, सुर्खाब, फोचार्ड, गर्ल, कॉमन कूड आदि 20 प्रजातियों की विदेशी पक्षियों से गुलजार है. सूरज की किरणों के साथ ही पक्षियों की चहचहाहट की आवाजों से पानी में अठखेलियां करते हुए पक्षियों का सुंदर और विंघम नजारा देखते ही बनता है.

यह भी पढ़ें-औली में प्रस्तावित स्कीइंग रेस की तैयारियां तेज, स्लोप का किया गया निरीक्षण

डीएफओ चकराता दीपचंद आर्य ने बताया कि वर्तमान में लगभग 20 प्रजातियों के विदेशी पक्षी आसन कंजर्वेशन में पहुंच चुके हैं. इनकी देखभाल के लिए सुरक्षा हेतु फॉरेस्ट गार्ड लगाए गए हैं, जो नियमित गश्त करते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details