विकासनगर : सर्दी बढ़ते ही विकासनगर आसन बैराज विदेशी पक्षियों से गुलजार होने लगा है. इन विदेशी मेहमानों को देखने के लिए पर्यटक भी उमड़ रहे हैं.
बता दें कि अक्टूबर महीने में ही विदेशी मेहमानों का आसन बैराज में आना शुरू हो जाता है. धीरे-धीरे इनकी संख्या नवंबर में बढ़ने लगती है. इन दिनों आसन बैराज रूडी, सैलेड, सुर्खाब, फोचार्ड, गर्ल, कॉमन कूड आदि 20 प्रजातियों की विदेशी पक्षियों से गुलजार है. सूरज की किरणों के साथ ही पक्षियों की चहचहाहट की आवाजों से पानी में अठखेलियां करते हुए पक्षियों का सुंदर और विंघम नजारा देखते ही बनता है.