उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड में कोरोना संकटः कई जिले रेड जोन में हो सकते हैं शामिल - madan kaushik on corona virus updates

कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए शासकीय प्रवक्ता मदन कौशिक ने कहा है कि प्रदेश के कई जिले रेड जोन में शामिल हो सकते हैं.

government on corna virus latest news , कोरोना पर मदन कौशिक का बयान
रेड जोन में शामिल हो सकते हैं प्रदेश के कई जिले.

By

Published : May 30, 2020, 4:00 PM IST

देहरादून: मंत्रिमंडल की हुई महत्वपूर्ण बैठक के बाद मीडिया से बात करते हुए शासकीय प्रवक्ता मदन कौशिक ने प्रदेश में लगातार तेज गति से फैलते कोरोना वायरस के मामलों को लेकर कहा कि प्रदेश में मौजूदा स्थिति को देखते हुए कई जिलों को रेड जोन घोषित किया जा सकता है. वहीं इसके अलावा प्रदेश में सैंपलिंग की प्रक्रिया को तेज किया जाएगा.

सैंपलिंग की प्रक्रिया तेज करने के लिए राज्य सरकार ने प्राइवेट लैब में भी सैंपलिंग किए जाने का फैसला लिया है. जिसके लिए 7 दिन में की जाने वाली टेंडर प्रक्रिया को केवल 4 दिन में पूरा करके प्राइवेट लैब के माध्यम से भी कोविड-19 कोरोना वायरस के लिए सैंपलिंग की प्रक्रिया तेज की जाएगी.

रेड जोन में शामिल हो सकते हैं प्रदेश के कई जिले.

यह भी पढे़ं-कोरोना के लिए दान हुई सबसे बड़ी राशि, PCB ने किया 50 करोड़ का सहयोग

बता दें कि प्रदेश में कोरोना मरीजों की संख्या 725 हो गई है. बीते रोज 216 कोरोना पॉजिटिव मिले थे, जो अब तक की रिकॉर्ड संख्या है. प्रदेश में अब तक कुल 102 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details