देहरादूनःराजधानी दून में सैकड़ों लोगों को होम क्वॉरेंटाइन पर रखा गया है. ये सभी लोग विदेश की यात्रा करके आए हैं या फिर कोरोना संक्रमित लोगों के संपर्क में आए हैं. इतना ही नहीं कोरोना वायरस को लेकर चिंता इसलिए भी बढ़ गई है क्योंकि, उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण का एक और ताजा मामला सामने आया है. जबकि, देहरादून में अभी 534 लोगों को क्वॉरेंटाइन किया गया है. वहीं, हेल्पलाइन नंबर 104 में कोरोना को लेकर आशंकित लोगों के फोन कॉल्स लगातार बढ़ रहे हैं.
कोरोना वायरस को लेकर शासन और प्रशासन एहतियात बढ़ते हुए तमाम उन लोगों को क्वॉरेंटाइन करवा रहा है, जो विदेश से आए हैं या फिर जिनमें कोरोना वायरस के लक्षण मिल रहे हैं. इसी कड़ी में राजधानी देहरादून में 534 लोगों को क्वॉरेंटाइन किया गया है. ये सभी लोग विदेशों से यात्रा कर पहुंचे हैं. इस सूची में वे लोग भी शामिल हैं. जिन्हें कोरोना वायरस संक्रमित लोगों के साथ पाया गया है. इस सूची में उत्तराखंड के आईपीएस अधिकारी का नाम भी शामिल है.
ये भी पढ़ेंःकोरोना से 'जंग': संदिग्धों को चिह्नित कर घरों में किया जा रहा क्वॉरेंटाइन, विदेश यात्रा से लौटे हैं कई लोग
उधर, एफआरआई समेत तमाम संस्थान के लोगों और अधिकारियों को क्वॉरेंटाइन किया गया है. जानकारी के मुताबिक, इसमें से कई लोग 28 दिन का समय पूरा कर चुके हैं, जबकि बीते कुछ घंटों में कुछ नए नाम भी जुड़ गए हैं. खबर है कि यह सूची स्वास्थ्य से जुड़े अधिकारियों, आशा कार्यकत्रियों समेत पुलिस को भी दी गई है. जिससे समय-समय पर क्वॉरेंटाइन की स्थिति को देखा जा सके. साथ ही डॉक्टर्स ऐसे लोगों के हाल-चाल भी जान सकें.