देहरादून: भाजपा मुख्यालय में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट और सांसद डॉ रमेश पोखरियाल निशंक की मौजूदगी में हरिद्वार के सैकड़ों कांग्रेस पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने भाजपा की सदस्यता ली. इस मौके पर सीएम धामी ने पार्टी में शामिल होने वाले सभी लोगों का स्वागत किया और दिव्य-भव्य हरिद्वार के साथ श्रेष्ठ उत्तराखंड बनाने में सहयोग करने का आग्रह किया.
सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा आप सबके पार्टी में शामिल होने से भाजपा संगठन अधिक मजबूत होगा और सरकार के कामों को जनता तक पहुंचाने में मदद मिलेगी. सीएम धामी ने भाजपा में शामिल हुए कांग्रेसियों को विधानसभा में पारित सख्त धर्मांतरण कानून और महिला आरक्षण अधिनियम की जानकारी दी. उन्होंने कहा हम सबका प्रयास होना चाहिए विकसित, समृद्ध और सुरक्षित उत्तराखंड.
ये भी पढ़ें:सीएम धामी ने 10 इलेक्ट्रिक बसों का किया शुभारंभ, घंटाघर तक किया सफर