उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

मसूरी: कांग्रेस के कई नेता बीजेपी में हुए शामिल, मुस्लिम मतदाताओं ने भी थामा दामन

शनिवार को कांग्रेस के कई नेता बीजेपी में शामिल हुए. कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने सभी का स्वागत किया. इस दौरान बड़ी संख्या में मुस्लिम नेता भी बीजेपी से जुड़े.

Congress leaders join BJP
कांग्रेस के कई नेता बीजेपी में शामिल हुए

By

Published : Jan 15, 2022, 2:21 PM IST

मसूरी: उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 (Uttarakhand assembly election 2022) के 14 फरवरी को मतदान होना है. मतदान से सभी राजनीतिक दल अपना कुनबा बढ़ाने में लगे हुए हैं. ताकि चुनाव में उन्हें इसका फायदा मिल सके. इसी कड़ी में शनिवार को बीजेपी ने कांग्रेस के कई नेताओं को अपने पाले में किया है. मसूरी में कांग्रेस के पूर्व शहर अध्यक्ष सतीश ढौंडियाल और गीता कुमाई के साथ बड़ी संख्या में मुस्लिम नेताओं ने भी बीजेपी की सदस्यता ली है.

मसूरी में कांग्रेस के पूर्व शहर अध्यक्ष सतीश ढौंडियाल और कांग्रेस महिला मोर्चा की पूर्व अध्यक्ष गीता कुमाई और सभासद जसोदा शर्मा आज बीजेपी में शामिल हुईं. इस तीनों के साथ 100 से ज्यादा लोग भी बीजेपी में शामिल हुए हैं, जिसमें बड़ी संख्या में मुस्लिम मतदाता भी थे. इस मौके पर कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी भी मौजूद रहे.

पढ़ें-उत्तराखंड चुनाव 2022: बीजेपी मुख्यालय में कोर कमेटी की बैठक शुरू, प्रत्याशियों के नाम होंगे फाइनल

बीजेपी शामिल हुए सभी नेताओं ने कहा कि वे पार्टी की रीति नीति से बहुत ज्यादा प्रभावित हैं. कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने कोरोना काल में आगे आकर कई सामाजिक काम किये हैं. कोरोना काल े उन्होंने आम जनता की हर संभव मदद की है.

वहीं, इस मौके पर कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने भाजपा में शामिल हुए सभी नेताओं का स्वागत किया. उन्होंने कहा कि आम जनता ही उनकी ताकत है. इसी जनता ने उन्हें विधायक बनाया है. उनकी पूरी कोशिश रहती है कि वह उसके साथ खड़े रहे और उनके दु:ख सुख में पूरा सहयोग करें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details