मसूरीःपहाड़ों की रानी मसूरी का कंपनी गार्डन पर्यटकों के दीदार को तैयार है. इनदिनों गार्डन में विभिन्न प्रजाति के रंग-बिरेंगे फूल खिले हुए हैं. जो सैलानियों को अपनी ओर आकर्षित कर रहे हैं. साथ ही गार्डन को आकर्षक तरीके में सजाया गया है. गार्डन में फाउंटेन से लेकर बच्चों के लिए झूले, टॉय ट्रेन आदि की व्यवस्था की गई है. वहीं, गार्डन की खूबसूरती को सैलानी अपने कैमरे में कैद करते नजर आ रहे हैं.
कंपनी गार्डन के संचालक सुरेंद्र राणा ने कहा कि इस बार कंपनी गार्डन पर्यटकों के लिए तैयार किया जा रहा है. सीजन की पूरी तैयारी भी जोर-शोर से चल रही है. फूलों को बाहर लाकर बाग में सजाया जा रहा है. गार्डन की साफ-सफाई की जा चुकी है. उन्होंने कहा कि बीते साल कोरोना संक्रमण के चलते गार्डन बंद कर दिया गया था, लेकिन इस बार उम्मीद है कि पर्यटक यहां पहुंचेगे और यहां के नजारों का लुत्फ उठाएंगे.