ऋषिकेश :देहरादून पुलिस अधीक्षक अरुण मोहन जोशी के द्वारा चलाये जा रहे 'ऑपरेशन सत्य' की मुहिम का असर देखने को मिल रहा है. रायवाला पुलिस ने इस ऑपरेशन के तहत काउंसलिंग कर कई बच्चों को नशे से दूर किया. वहीं, बच्चों के परिजन भी इस पहल को लेकर काफी खुश हैं.
रंग ला रहा दून पुलिस का ऑपरेशन सत्य, रायवाला में कई बच्चों ने छोड़ा नशा - nasha mukti
पुलिस अधीक्षक अरुण मोहन जोशी के द्वारा चलाए जा रहे 'ऑपरेशन सत्य' का असर ऋषिकेश के रायवाला में देखने को मिल रहा है. यहां कई बच्चों ने अब नशा करना छोड़ दिया है.
देहरादून पुलिस के द्वारा चलाए जा रहा ऑपरेशन सत्य कामयाब होता दिखाई दे रहा है. इसकी तस्दीक रायवाला थाने में पहुंचे स्थानीय लोगों के द्वारा दिए गए बयान कर रहे हैं. दरअसल थानाध्यक्ष अमरजीत सिंह रावत ने पिछले कुछ दिनों में क्षेत्र के करीब तीन दर्जन बच्चों की नशा छुड़ाने के लिए काउंसलिंग की. इस दौरान बच्चों ने नशा छोड़ा या नहीं इसकी जानकारी लेने के लिए थानाध्यक्ष ने परिजनों के साथ बैठक की. मौके पर परिजनों ने बच्चों के सुधरने की जानकारी पुलिस को देते हुए आभार व्यक्त किया.
ये भी पढ़ें :NSA अजित डोभाल के इस बयान पर आई केंद्र की सफाई, जानिये उसके असल मायने
रायवाला थाना प्रभारी अमरजीत सिंह ने बताया कि 'ऑपरेशन सत्य' के तहत लगातार जनता पुलिस आम जनता के साथ समन्वय बैठाकर नशे की तस्करी करने वालों और नशा करने वालों की काउंसलिंग कर उनको नशे से दूर करने में जुटी हुई है.