उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

अंतरराष्ट्रीय योग महोत्सव में शामिल होंगी कई नामचीन हस्तियां, धर्मगुरू करेंगे सत्संग कार्यक्रम

एक मार्च से शुरू होने वाले अंतरराष्ट्रीय योग महोत्सव में क्रिकेटर जोंटी रोड्स के साथ कई नामचीन हस्तियां शामिल होने वाली हैं.

rishikesh
अंतरराष्ट्रीय योग महोत्सव

By

Published : Feb 29, 2020, 12:59 PM IST

ऋषिकेश: तीर्थनगरी में आयोजित होने वाला अंतरराष्ट्रीय योग महोत्सव इस साल खास होने वाला है. इस साल योग महोत्सव में फिटनेस ब्रांड एम्बेसडर पूर्व दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेटर जोंटी रोड्स, आचार्य बालकृष्ण, श्री श्री रविशंकर के साथ साथ कई नामचीन हस्तियां आने वाली हैं.

अंतरराष्ट्रीय योग महोत्सव.

पर्यटन सचिव दिलीप जावलकर ने बताया कि पर्यटन विभाग के द्वारा इस साल भी एक से सात मार्च तक अंतरराष्ट्रीय योग महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है. सात दिनों तक चलने वाले इस योग महोत्सव में अलग-अलग दिन योग गुरुओं के साथ कई योगा सेलिब्रिटीज पहुंच रहे हैं.

ये भी पढ़ें:हाई कोर्ट ने राज्य सरकार को दिया झटका, वनों की परिभाषा बदलने के आदेश पर लगी रोक

योग महोत्सव में कई बड़ी नामचीन हस्तियां पहुंच रही हैं, इसके साथ ही कई धर्मगुरू शाम के समय सत्संग कार्यक्रम करेंगे. अंतरराष्ट्रीय योग महोत्सव में एक मार्च को धर्मगुरू स्वामी अवधेशानंद गिरी और इंटरनेशनल लाइफ कोच गुरु गोपाल दास दो मार्च को, आर्ट ऑफ लिविंग फाउंडेशन से श्री श्री रविशंकर और ब्रह्मा कुमारीज से बीके शिवानी, तीन मार्च को फिटनेस ब्रांड एंबेसडर जोंटी रोड्स, पांच मार्च को मोदी बाबा जो विदेशी धर्मगुरू हैं. सात मार्च को आचार्य बालकृष्ण जो पतंजलि की ओर से प्रतिनिधित्व करेंगे. वहीं, गायिका अनुराधा पौड़वाल भी छह मार्च को अपनी आवाज का जादू बिखेरेंगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details