उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

अलग-अलग जिलों में लगाई गई लोक अदालतें, कई मामलों का हुआ निस्तारण - National Lok Adalats in Uttarakhand

उत्तराखंड के अलग-अलग जनपदों में आज राष्ट्रीय लोक अदालतें आयोजित की गई. जिसमें कई मामलों का निस्तारण किया गया.

many-cases-were-settled-in-lok-adalats-in-uttarakhand
अलग-अलग जिलों में लगाई गई लोक अदालतें

By

Published : Mar 12, 2022, 8:34 PM IST

देहरादून/ नैनीताल: उत्तराखंड के अलग-अलग जनपदों में आज राष्ट्रीय लोक अदालतें आयोजित की गई. जिसमें कई मामलों का निस्तारण किया गया. नैनीताल में 136 मामले, जबकि देहरादून में लोक अदालत में कुल 2,765 के मुकदमों का निस्तारण किया गया.

राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली के निर्देश के अनुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, देहरादून के तत्वावधान में आज सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक देहरादून, ऋषिकेश, विकासनगर, डोईवाला और चकराता, जनपद देहरादून की न्यायालयों में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया. इस लोक अदालत में मोटर दुर्घटना क्लेम, सिविल मामले, पारिवारिक मामले, चेक बाउंस से से सम्बंधित मामले एवं अन्य अपराधिक मामले, जिनमें समझौता के लिए लोक अदालत में लगाये गये थे.

पढे़ं-उत्तराखंड में सरकार बनने में हो सकती है देरी, ये रहा कारण

लोक अदालत में मामलों के निस्तारण के लिए 17 पीठों का गठन किया गया था. इस लोक अदालत में कुल 2765 के मुकदमो का निस्तारण किया गया. 6,47,37,163 रुपए पर समझौता हुआ. नैनीताल जिले में राष्ट्रीय लोक अदालतों में 527 मामलों को सुनवाई की गई. जिसमें से 136 मामलों का समझौते के आधार पर निस्तारण किया गया.

इस दौरान प्री लिटिगेशन के तहत 19924057 समझौतों के आधार पर हुई सुनवाई में 59,49,098 की राशि बैंक को दिलाई गई. जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष जिला अध्यक्ष नरेंद्र जोशी की अध्यक्षता में नैनीताल,रामनगर, हल्द्वानी में लोक अदालत का आयोजन किया गया. जिला एवं सत्र न्यायाधीश राजेंद्र जोशी की कोर्ट में एनआई एक्ट के 2, विद्युत अधिनियम के 23, मोटर दुर्घटना प्रतिकर के 6 वाद समेत सिविल के 33 वादों का निस्तारण किया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details