उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

गुप्ता बंधुओं के बेटों की शादी में पहुंचेंगे कई सेलिब्रिटी, औली की फिजाओं में समा बांधेंगे सलमान-कैटरीना - गुप्ता ब्रदर्स

एनआरआई गुप्ता परिवार की शादी में कई बॉलीवुड हस्तियां शिरकत कर तड़का लगाएंगे. इनमें कई सिंगर और अभिनेता शामिल हैं. जो अपने प्रस्तुति के जरिए समां बांधेंगे.

गुप्ता बंधुओं की शादी में पहुंचेंगे कई सेलिब्रिटी

By

Published : Jun 15, 2019, 5:43 PM IST

Updated : Jun 15, 2019, 6:23 PM IST

देहरादूनः औली में होने जा रही एनआरआई गुप्ता परिवार की शादी की पूरे देश में चर्चा हो रही है. इस रॉयल शादी में कई बॉलीवुड कलाकार भी शिरकत करेंगे जिसमें गायकों से लेकर कई अभिनेता शामिल होंगे. जो इस शादी में अपना तड़का लगाएंगे. इनमें बॉलीवुड के सितारों की एक लंबी लिस्ट शामिल है. उत्तराखंड के जागर सम्राट प्रीतम भरतवाण, बॉलीवुड सिंगर कैलाश खेर, कनिका समेत एक्टर सिद्धार्थ मलहोत्रा, उर्वशी रौतेला, सलमान खान और कैटरीना कैफ समते कई हस्तियों की भी आने की संभावना है.

ईटीवी भारत को जानकारी देते गुप्ता परिवार के सदस्य.

जानकारी के मुताबिक, इस शादी समारोह में गढ़वाली लोकगीतों से लेकर हिंदी और अंग्रेजी फिल्मों में अपनी आवाज से जलवे बिखेर चुके कई गायक अपनी प्रस्तुति देंगे. 18 जून को शादी के शुरुआती कार्यक्रमों में उत्तराखंड के जागर सम्राट प्रीतम भरतवाण अपनी प्रस्तुति देंगे. जिसके बाद कैलाश खेर समा बांधेंगे. साथ ही कनिका बाबर, बॉम्बे रॉक बैंड, जावेद अली, अंकित तिवारी, नोरा फतेही और बादशाह समेत कई बड़े सिंगर मेहमानों के लिए गाना गाएंगे.

ये भी पढ़ेंःगुप्ता बंधुओं के शादी समारोह पर आध्यात्मिक गुरू अवधेशानंद का बयान, बोले- शादी से राज्य का होगा फायदा

इतना ही नहीं, इन गानों पर थिरकने के लिए सिद्धार्थ मलहोत्रा, उर्वशी रौतेला, भूमि पेडनेकर के साथ सलमान खान और कैटरीना कैफ के आने की संभावना है. इसके अलावा कई स्टार भी अपनी प्रस्तुति देंगे. बता दें कि औली में गुप्ता परिवार की शादी की तैयारी बीते 15 दिनों से चल रही है. गुप्ता परिवार का कहना है कि वो 17 जून तक गांव के लोगों के साथ दावत कर रहे हैं. शादी समारोह संपन्न होने के बाद सभी मेहमानों को बदरीनाथ के साथ त्रियुगी नारायण मंदिर के दर्शन भी करवाए जायेंगे.

गुप्ता बंधुओं के बेटे.

गुप्ता परिवार का कहना है कि पूरे कार्यक्रम और शादी में देश-विदेश के मेहमान मौजूद रहेंगे. उन्हें उत्तराखंड की संस्कृति से रूबरू करवाने के लिए उन्होंने स्थानीय कई कलाकारों को भी आमंत्रित किया है. साथ ही कहा कि शादी समारोह में कुछ खास लोगों को तैनात किया जा रहा है, जो मेहमानों को उत्तराखंड की जानकारी देंगे.

Last Updated : Jun 15, 2019, 6:23 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details