हल्द्वानी: उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 के मतदान की तारीख जैसे-जैसे नजदीक आ रही है, प्रदेश में चुनावी हलचल बढ़ती जा रही है. राजनीतिक पार्टिया एक-दूसरे घर में सेंध लगा रही है. ताकि चुनाव में उन्हें इसका फायदा मिले. आज 2 फरवरी नैनीताल जिले में बीजेपी को बड़ा झटका लगा है. यहां कालाढूंगी विधानसभा क्षेत्र में बड़ी संख्या में बीजेपी के नेताओं ने कांग्रेस का हाथ थामा है. बीजेपी छोड़ कांग्रेस में शामिल हुए इन नेताओं का पूर्व कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्य ने स्वागत किया.
इस दौरान यशपाल आर्य ने कहा कि बूथ लेवल पर यह सभी लोग कांग्रेस को मजबूती प्रदान करेंगे. क्योंकि इन कार्यकर्ताओं के कांग्रेस में आने से पार्टी को एक नई मजबूती मिलने जा रही है. बीजेपी छोड़ जो नेता कांग्रेस में शामिल हुए है, उनमें कई गांव के ग्राम प्रधान और बीडीसी मेंबर भी शामिल है.