विकासनगर: सर्दी बढ़ते ही विकासनगर आसन बैराज विदेशी पक्षियों से गुलजार होने लगा है. इन विदेशी पक्षियों को देखने के लिए पर्यटक भी उमड़ रहे हैं. इन दिनों विदेशी पक्षियों के आगमन से पक्षी प्रेमी भी आसन बैराज पहुंचकर इन्हें अपने कैमरे में कैद कर रहे हैं. पक्षी प्रेमियों के लिए आसन झील स्वर्ग से कम नहीं है.
बता दें कि, यह उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश की सीमा पर स्थित है. यहां बड़ी संख्या में पर्यटक और पक्षी प्रेमी पहुंचते हैं. आसन बैराज में विभिन्न प्रजातियों के पक्षी पाए जाते हैं. पक्षी प्रेमियों के लिए यह जगह काफी सुंदर है. यह लगभग 4 किलोमीटर भूमि में फैला हुआ है. पानी की सतह नीचे जाने के बावजूद ये पक्षियों के लिए आकर्षण का केंद्र बनी रहती है. यही स्थिति पक्षी प्रेमियों के लिए भी उत्तम पर्यटन स्थल के रूप में उन्हें यहां आने के लिए विवश करती है. देश विदेश की प्रजातियों के पक्षियों के कलरव और कोलाहल पक्षी प्रेमियों को गानों जैसा सुकून देते हैं. कई पक्षी जैसे मल्लार्डस, सुर्खाब, गडवाल, नार्दन सावलर और कहीं अन्य विदेशी पक्षी यहां देखे जा सकते हैं.