देहरादूनःउत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग से बड़ी खबर आई है. ये खबर नर्सिंग संवर्ग को लेकर नियमावली से जुड़ी है. प्रदेश में इंडियन पब्लिक हेल्थ स्टैंडर्ड यानी आईपीएचएस मानकों के अनुसार नर्सिंग संवर्ग के पदों के सृजन को लेकर नियमावली को मंजूरी मिल गई है.
बता दें कि राज्य में आईपीएचएस मानकों के अनुसार स्वास्थ्य विभाग में मानव संसाधन को बढ़ाने के लिए बीते लंबे समय से प्रयास चल रहा था. जिसके लिए अब नियमावली बनकर तैयार हो गई है. इसमें शासन ने चिकित्सा इकाइयों में आईपीएचएस मानकों के अनुसार नर्सिंग संवर्ग के हेल्थ फैसिलिटी के लिए पहले चरण में सीधी भर्ती के तहत स्टाफ नर्स के लिए 1020 नए अस्थायी पदों को सृजित करने की स्वीकृति दी गई है.