उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

IPHS मानकों के अनुरूप नर्सिंग संवर्ग के लिए नियमावली तय, स्टाफ नर्स के 1020 पदों की स्वीकृति - स्टाफ नर्स पदों की स्वीकृति

उत्तराखंड में नर्सिंग संवर्ग के पहले चरण में सीधी भर्ती के तहत स्टाफ नर्स के लिए 1020 नए अस्थायी पदों को सृजित करने की स्वीकृति दी गई है. वहीं, आईपीएचएस मानकों के अनुसार नर्सिंग संवर्ग के लिए नियमावली तय की गई है.

dehradun news
उत्तराखंड सचिवालय

By

Published : Sep 21, 2020, 9:36 PM IST

देहरादूनःउत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग से बड़ी खबर आई है. ये खबर नर्सिंग संवर्ग को लेकर नियमावली से जुड़ी है. प्रदेश में इंडियन पब्लिक हेल्थ स्टैंडर्ड यानी आईपीएचएस मानकों के अनुसार नर्सिंग संवर्ग के पदों के सृजन को लेकर नियमावली को मंजूरी मिल गई है.

बता दें कि राज्य में आईपीएचएस मानकों के अनुसार स्वास्थ्य विभाग में मानव संसाधन को बढ़ाने के लिए बीते लंबे समय से प्रयास चल रहा था. जिसके लिए अब नियमावली बनकर तैयार हो गई है. इसमें शासन ने चिकित्सा इकाइयों में आईपीएचएस मानकों के अनुसार नर्सिंग संवर्ग के हेल्थ फैसिलिटी के लिए पहले चरण में सीधी भर्ती के तहत स्टाफ नर्स के लिए 1020 नए अस्थायी पदों को सृजित करने की स्वीकृति दी गई है.

ये भी पढ़ेंःउत्तराखंड: CM त्रिवेंद्र ने दिए सरकारी नौकरियों की प्रक्रिया में तेजी लाने के निर्देश

जिलेवार विभिन्न अस्पतालों के लिए सृजित पद-

जिला स्टाफ नर्स सृजित पद
देहरादून 88
पौड़ी 93
अल्मोड़ा 104
नैनीताल 123
पिथौरागढ़ 61
उधमसिंह नगर 76
बागेश्वर 30
चंपावत 48
हरिद्वार 54
चमोली 37
रुद्रप्रयाग 35
उत्तरकाशी 46
टिहरी 33

वहीं, इसके अलावा आईसीयू यूनिट के लिए 156 और ब्लड बैंकों में 36 नए पद सृजित किए गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details