उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड में AAP लड़ेगी चुनाव, मनोज तिवारी बोले- केजरीवाल को डूबती दिल्ली की चिंता नहीं - bjp delhi

आम आदमी पार्टी उत्तराखंड में आगामी 2022 के विधानसभा चुनाव में 70 सीटों पर चुनाव लड़ने का ऐलान कर चुकी है. जिसे लेकर बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने तंज कहा है. उन्होंने कहा कि केजरीवाल को डूबती दिल्ली की चिंता नहीं है.

manoj tiwari
मनोज तिवारी

By

Published : Aug 22, 2020, 10:01 PM IST

नई दिल्ली/देहरादूनः आम आदमी पार्टी की ओर से उत्तराखंड में आगामी 2022 के विधानसभा चुनाव लड़ने की घोषणा पर बीजेपी ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा है. बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने कहा है कि आम आदमी पार्टी की सरकार को डूबती दिल्ली नहीं उत्तराखंड की चिंता है. वो दिल्ली को अधर में छोड़कर भाग जाना चाहते हैं.

उत्तराखंड में AAP के चुनाव लड़ने के फैसले पर मनोज तिवारी ने ली चुटकी.

'केजरीवाल को डूबती दिल्ली की चिंता नहीं'
बीजेपी सांसद व पूर्व प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी ने ट्वीट किया कि अरविंद केजरीवाल को डूबती दिल्ली कि नहीं, उत्तराखंड के चुनाव की चिंता है. उनके राजनीतिक इतिहास पर नजर डालें तो, उन्होंने किसी भी कार्य को पूरा नहीं किया है. वे एक बार फिर दिल्ली को अधर में छोड़ कर भागने की फिराक में है, लेकिन मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को जिम्मेदारी से भागने नहीं देंगे.

ये भी पढ़ेंःउत्तराखंड की सभी 70 सीटों पर चुनाव लड़ेगी AAP, अरविंद केजरीवाल की घोषणा

बता दें कि वर्ष 2013 के विधानसभा चुनाव में प्रचंड बहुमत मिलने के बाद जब दिल्ली में केजरीवाल सरकार बनी तब कुछ समय बाद ही पंजाब में विधानसभा चुनाव व वर्ष 2014 में लोकसभा चुनाव में भी हिस्सा लिया और दिल्ली को अपनी दुर्दशा में छोड़ दिया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details