देहरादून: थाना नेहरू कॉलोनी के अंतर्गत 14 जुलाई की रात को मिंत्रा कोरियर कंपनी में लूट कि घटना को अंजाम दिया गया था. लूट में शामिल फरार इनामी आरोपी को कल रात पानीपत से पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. पुलिस द्वारा आरोपी को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है. थाना नेहरु कॉलोनी पुलिस द्वारा लूट में शामिल अन्य चार आरोपियों को घटना के दो दिन बाद ही गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है.
बता दें कि 14 जुलाई की रात में मिंत्रा कोरियर कंपनी के मैनेजर विष्णु कांत शुक्ला के माध्यम से पुलिस को सूचना दी गई थी. जिसमें कुछ अज्ञात बदमाशों द्वारा कंपनी के ऑफिस में घुसकर कर्मचारियों को तमंचे के बल पर डरा धमकाकर करीब एक लाख की नगदी लूट ली गई है. मैनेजर की तहरीर के आधार पर थाना नेहरू कॉलोनी में अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था. जिसमें पुलिस टीम द्वारा घटना के दो दिन बाद ही आरोपी शुभम, मोहित, सोनित और राहुल को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया था.