उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

सेंट जॉर्ज कॉलेज में तीन दिवसीय 'मैनरफेस्ट' प्रतियोगिता का समापन, प्रीतम भरतवाण ने अपने गीत से बांधा समा - पद्मश्री प्रीतम भरतवाण हुये आयोजन में शामिल

मसूरी के सेंट जार्ज कॉलेज में तीन दिवसीय मैनरफेस्ट प्रतियोगिता का समापन किया गया. इस अवसर पर कई सांस्कृतिक कार्यक्रम छात्रों के द्वारा प्रस्तुत किए गए. समापन समारोह में मुख्य अतिथि पद्मश्री प्रीतम भरतवाण उपस्थित रहे. जिनके गढ़वाली गानों ने समारोह में चार चांद लगा दिये.

‘मैनरफेस्ट’ प्रतियोगिता का हुआ समापन
‘मैनरफेस्ट’ प्रतियोगिता का हुआ समापन

By

Published : May 13, 2023, 11:17 AM IST

Updated : May 16, 2023, 1:09 PM IST

सेंट जॉर्ज कॉलेज में तीन दिवसीय 'मैनरफेस्ट' प्रतियोगिता का समापन

मसूरी: सेंट जॉर्ज कॉलेज में तीन दिवसीय 'मैनरफेस्ट' प्रतियोगिता का समापन बहुत ही धूमधाम से हुआ. इस सांस्कृतिक महोत्सव के अंतिम दिन अनेक सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए. कार्यक्रम की शुरुआत में पिछले दो दिनों में आयोजित प्रतियोगिताओं के परिणाम घोषित किए गए व विजेता छात्रों को पुरस्कृत किया गया. वहीं इस तीन दिवसीय आयोजन में रांगोली, माइम, हिंदी कहानी वाचन, कविता प्रतियोगिता व दास्तानगोइ का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण जूनियर व सीनियर वर्ग की नृत्य प्रतियोगिताएं रहीं.

छात्रों ने लिया बढ़-चढ़ कर हिस्सा: कॉलेज की इस वार्षिक सांस्कृतिक प्रतियोगिता में सभी सदनों के छात्रों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेते हुये अपनी कला का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया. प्रतियोगिताओं में सब-जूनियर वर्ग में मेहतेज सिंह साहनी को, जूनियर में टेनजिन जॉर्डन को, इंटर्स में विनम्र मेहरा को व सीनियर में रूद्रार्थ राणा को व्यक्तिगत चैंपियनशिप मिली. टैपसिल्स सदन सर्वाधिक 443 अंक पाकर विजेता घोषित किया गया. मार्थिन्स सदन 426 अंक पाकर द्वितीय स्थान पर व गेट्लीज सदन 420 अंक पाकर तीसरे स्थान पर रहा.

प्रीतम भरतवाण ने कार्यक्रम में की शिरकत: समापन समारोह के मुख्य अतिथि प्रसिद्ध जागर सम्राट, कवि व संगीतकार पद्मश्री प्रीतम भरतवाण ने छात्रों के द्वारा की गई प्रस्तुतियों की प्रशंसा की. छात्रों की प्रतिभा की सराहना करते हुए उन्होंने कहा कि वे भाग्यशाली हैं कि उन्हें सेंट जॉर्ज जैसे विद्यालय में अपनी प्रतिभा को निखारने के अनेक अवसर मिलते हैं. छात्रों के निवेदन पर उन्होंने अपना सुप्रसिद्ध गढ़वाली गाना सरूली मेहरू गाया, जिसका श्रोताओं ने भरपूर आनंद उठाया. इस मौके पर मुख्य अतिथि पद्मश्री डॉ. प्रीतम भरतवाण ने कहा कि सेंट जॉर्ज कॉलेज विश्व का ख्याति प्राप्त महाविद्यालय है. वहीं पढाई के साथ ही बच्चों ने बहुत ही सुंदर कार्यक्रम प्रस्तुत कर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया. उन्होंने कहा ऐसे कार्यक्रमों से बच्चों को पढाई के तनाव से राहत मिलती है. मेरा प्रयास रहेगा कि पहाड़ की लोक संस्कृति से बच्चों को अवगत कराया जाए.

यह भी पढे़ं:जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर G20 समिट की तैयारियों को लेकर समीक्षा बैठक, नरेंद्र नगर में होनी है समिट

प्रधानाचार्य ब्रदर रमेश अमलानाथन ने विजेताओं को बधाई दी और कहा कि प्रत्येक विद्यार्थी को मंच पर अपनी प्रतिभा को निखारने का कोई भी अवसर नहीं गंवाना चाहिए. क्योंकि हर विद्यार्थी में कोई न कोई प्रतिभा छिपी होती है. इस मौके पर उन्होंने कहा स्कूल में सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया. जिसमें सभी छात्रों ने बड़े उत्साह के साथ प्रतिभाग कर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया.

Last Updated : May 16, 2023, 1:09 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details