देहरादून: नैनीताल हाईकोर्ट कोर्ट में उत्तराखंड बार काउंसिल (राज्य विधिक परिषद) को लेकर चुनाव आयोजित कराए गए. इस बार उत्तराखंड बार काउंसिल के नए चेयरमैन देहरादून के जाने-माने वरिष्ठ अधिवक्ता मनमोहन लांबा चुने गए. जबकि वाइस-चेयरमैन के पद पर एडवोकेट राव मुस्तेद अली ने जीत का परचम लहराया है.
उत्तराखंड बार काउंसिल चुनाव में राज्य महाधिवक्ता सहित कुल 21 सदस्यों ने अपने मताधिकार प्रयोग किया गया. जिसमें 11 मत चेयरमैन पद के लिए मनमोहन लांबा को मिले. जबकि, वाइस चेयरमैन पद के लिए एडवोकेट मुस्तैद अली को भी 11 वोट मिले. वहीं, दूसरी तरफ चेयरमैन पद के लिए उम्मीदवार अधिवक्ता अनिल पंडित को 10 वोट और वाइस चेयरमैन पद प्रत्याशी कुलदीप को भी 10 वोट मिले.
ये भी पढ़ें:आदमखोर को पकड़ने की कवायद तेज, वन विभाग ने लगाए पिंजरे, ड्रोन से की जा रही निगरानी