देहरादून: लॉकडाउन के दौरान हाईस्कूल की परीक्षा देने में परेशान मनीषा 10वीं की परीक्षा प्रथम श्रेणी में पास किया है. मनीषा का 10वीं में हिंदी, इंग्लिश, मैथ, सोशल साइंस, साइंस और पेंटिंग विषय था. मनीषा ने 500 में 302 अंक हासिल कर 60% मार्क्स के साथ फर्स्ट डिवीजन पास हुई हैं. हरिद्वार की रहने वाली मनीषा लॉकडाउन के चलते कोटद्वार में फंस गई थी. जिसके बाद ईटीवी भारत ने हरिद्वार की रहने वाली मनीषा की खबर को प्रमुखता से दिखाया था, जो कि लॉकडाउन के कारण अपने गांव में फंस गई थी.
मनीषा हरिद्वार के इंडस्ट्री एरिया में अपने पिता और तीन छोटे भाई-बहनों के साथ रहती है. मनीषा लॉकडाउन से पहले अपने गांव रिखणीखाल (पौड़ी) चली गई थी. 22 जून बोर्ड के पेपर शुरू होने थे. लेकिन आर्थिक तंगी के कारण वह गांव से वापस हरिद्वार नहीं आ पाईं. जून महीने में ईटीवी भारत से बातचीत में मनीषा सिंह ने बताया था कि उनके परिवार के पास इतने पैसे नहीं हैं कि वह गाड़ी बुक करवा हरिद्वार आकर परीक्षा दे सके. लॉकडाउन में घर के हालात से परेशान मनीषा के पिता ने अपनी बेटी से एग्जाम तक छोड़ने की बात कह चुके थे.
ETV BHARAT को अपनी समस्या बताती मनीषा. ये भी पढ़ें:हाय ये बेबसी! आर्थिक तंगी के कारण गांव में फंसी मनीषा, सिसकियों में छलका साल बर्बाद होने का 'डर'
ईटीवी भारत ने अपनी जिम्मेदारी निभाते हुए मनीषा की बेबसी की खबर प्रमुखता से प्रकाशित किया था. शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे ने ईटीवी भारत की खबर का संज्ञान लेते मनीषा को घर तक पहुंचाने का जिम्मा उठाया था. शिक्षा मंत्री ने ट्वीट कर कहा था 'वे मनीषा को आश्वस्त करते हैं कि उसकी समस्याओं का शीघ्र निदान कर दिया जायेगा. शिक्षा मंत्री अरविंद पांडेय ने अपने अधिकारिक टि्वटर हैंडल और फेसबुक अकाउंट पर ईटीवी भारत की खबर का संज्ञान लिया. ईटीवी भारत का धन्यवाद करते हुए शिक्षा मंत्री ने कहा कि वे मनीषा की हर संभव मदद करेंगे.
ये भी पढ़ें:शिक्षा मंत्री अरविंद पांडेय ने लिया ETV BHARAT की खबर का संज्ञान, मनीषा की मदद का जताया भरोसा
उत्तराखंड बोर्ड का 10वीं और 12वीं का रिजल्ट घोषित कर दिया गया है. पिछले साल की तरह इस साल भी लड़कियों का दबदबा कायम है. हाईस्कूल में लड़कियों का रिजल्ट 82.65 फीसदी रहा है, जबकि इंटरमीडिएट में 83.63 फीसदी लड़कियों ने बाजी मारी है. इस साल हाईस्कूल में जहां कुल परीक्षाफल 79.61 फीसदी है, जिसमें 82.65 फसदी लड़कियों ने उत्तीर्ण होकर बाजी मारी है.
वहीं, लड़कों का रिजल्ट 71.39 रहा है. अगर बात करें इंटरमीडिएट की तो इस साल 12वीं का रिजल्ट 80.26 फीसदी रहा है. इसमें 83.63 फीसदी लड़कियों ने उत्तीर्ण होकर दबदबा कामय रखा है. वहीं, उत्तीर्ण लड़कों का प्रतिशत 76.68 फीसदी रहा है.