देहरादून/हल्द्वानीःदिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया चार दिवसीय उत्तराखंड दौरे पर हैं. इसी कड़ी में मनीष सिसोदिया के पंतनगर एयरपोर्ट पहुंचने पर आप कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया. जिसके बाद मनीष सिसोदिया सीधे लालकुआं विधानसभा के एक सरकारी स्कूल का जायजा (Manish Sisodia inspected govt school of lalkuan) लेने पहुंचे. जहां स्कूल की हालत देख उन्होंने बीजेपी सरकार को आड़े हाथों लिया. इस दौरान उन्होंने कहा कि अब उत्तराखंड के स्कूलों में दिल्ली जैसी सुविधाएं देने का वक्त आ गया है.
मनीष सिसोदिया ने ट्वीट कर सरकार पर तीखा हमला बोला है. उन्होंने लिखा है कि 'सरकारी स्कूलों की यह हालत, उत्तराखंड के बच्चों के भविष्य को बर्बाद किए रखने की साजिश है. इस साजिश में कांग्रेस और बीजेपी दोनों शामिल है. अगर अरविंद केजरवाल की सरकार में 5 साल में दिल्ली के सरकारी स्कूल चमक सकते हैं तो कांग्रेस-बीजेपी ने उत्तराखंड में अब तक किया क्या है?'
बता दें कि उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव (Uttarakhand Assembly Election 2022) नजदीक हैं. ऐसे में सभी राजनीतिक दलों ने कमर कस ली है. आज जहां कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी देहरादून में गरजे तो आप नेता और दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया भी अपने चार दिवसीय दौरे पर उत्तराखंड (Manish Sisodia Uttarakhand visit) पहुंच गए हैं. मनीष सिसोदिया अपने दौरे के दौरान कुमाऊं में भ्रमण करते हुए जनसंवाद और जनसभाएं करेंगे.
ये भी पढ़ेंःअरविंद केजरीवाल का ऐलान, उत्तराखंड में सरकार बनी तो 18 साल से ऊपर की हर महिला को मिलेंगे ₹1000