उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

बीजेपी-कांग्रेस पर बरसे मनीष सिसोदिया, स्कूल-अस्पताल-रोजगार नहीं दिए, जनता से माफी मांगें धामी - मनीष सिसोदिया का सीएम पुष्कर धामी पर बयान

देहरादून में दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया बीजेपी-कांग्रेस के मुख्यमंत्रियों पर जमकर बरसे. उन्होंने स्कूल, अस्पताल और रोजगार को लेकर सीएम पुष्कर सिंह धामी को भी घेरा. उन्होंने कहा कि सीएम धामी को माफी मांगनी चाहिए, उन्होंने जनता को कुछ नहीं दिया. जनता के पास क्या फर्जी घोषणाओं के लिए जा रहे हैं? ऐसे में बताएं 5 सालों में क्या किया?

Manish Sisodia targets on bjp
मनीष सिसोदिया

By

Published : Feb 12, 2022, 4:25 PM IST

Updated : Feb 12, 2022, 4:45 PM IST

देहरादूनः दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया बीजेपी और कांग्रेस पर जमकर बरसे. मनीष सिसोदिया ने कहा कि बीजेपी-कांग्रेस ने 10-10 साल प्रदेश में शासन किया और कई मुख्यमंत्री दिए, लेकिन उनके कुशासन की नीति यह आंकड़े बयां कर रहे हैं कि अब उत्तराखंड में रह चुके मुख्यमंत्री करीब 9,245 घोषणाएं कर चुके हैं. जिसमें से मात्र अभी तक 18 ही पूरी हुई हैं और 500 मात्र कागजों में ही पूरी हुई है. यह बताता है कि कैसे जनता को ठगा गया है.

इससे पूर्व दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने सहसपुर समेत मसूरी विधानसभा क्षेत्र के गढ़ी कैंट में आप प्रत्याशी श्याम बोहरा के पक्ष में रोड शो किया तो वहीं मनीष सिसोदिया ने गोर्खाली टोपी पहनकर गढ़ी कैंट में गोर्खाली वोटरों को साधने की कोशिश की. साथ ही उन्होंने कहा कि सीएम धामी कई प्रकार की बयानबाजी कर रहे हैं. लेकिन आज तक प्रदेश में स्कूल, स्वास्थ्य और सड़कों की स्थिति नहीं सुधार पाए हैं. इसलिए इस बार उत्तराखंड की जनता बीजेपी को वोट नहीं देगी.

बीजेपी-कांग्रेस पर बरसे मनीष सिसोदिया.

ये भी पढ़ेंःगंगोत्री विधानसभा के लिए प्रत्याशी कर्नल कोठियाल ने अलग से जारी किया 'वचन पत्र'

वहीं, मनीष सिसोदिया ने कहा कि मैं हर जगह प्रचार में जा रहा हूं, जहां पर आज दिल्ली जैसी स्थिति दिख रही है. उत्तराखंड की जनता दिल्ली के केजरीवाल विकास मॉडल को देख चुकी है. इसलिए अब इस बार उत्तराखंड में भी जनता आम आदमी पार्टी को मौका देगी. आम आदमी पार्टी ने विकास की गारंटी प्रदेश की जनता को दी है. विकास की गारंटी को उत्तराखंड की जनता स्वीकार कर वोट देगी.

Last Updated : Feb 12, 2022, 4:45 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details