देहरादूनःईटीवी भारत से खास बातचीत में दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने उत्तराखंड सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि जनता सूबे की त्रिवेंद्र सरकार से त्रस्त है. जनता को प्रदेश में नए विकल्प की तलाश है और आम आदमी पार्टी जनता की उम्मीदों पर खरे उतरने के लिए तैयार है.
आज दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने ईटीवी भारत के यूपी स्टेट हेड धनंजय सिंह से खास बातचीत की. पंजाब, उत्तर प्रदेश के अलावा उन्होंने उत्तराखंड की त्रिवेंद्र सरकार पर भी हमला बोला. उन्होंने कहा कि वे हाल ही में उत्तराखंड दौरे पर रहे और जनता के बीच पहुंचकर उन्हें आभास हुआ कि जनता सरकार से नाखुश है.