उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

ETV BHARAT से खास बातचीत में बोले मनीष सिसोदिया, उत्तराखंड सरकार से त्रस्त जनता - दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया

दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की और उत्तराखंड सरकार पर हमला बोला.

manish sisodia
manish sisodia

By

Published : Dec 31, 2020, 8:17 PM IST

देहरादूनःईटीवी भारत से खास बातचीत में दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने उत्तराखंड सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि जनता सूबे की त्रिवेंद्र सरकार से त्रस्त है. जनता को प्रदेश में नए विकल्प की तलाश है और आम आदमी पार्टी जनता की उम्मीदों पर खरे उतरने के लिए तैयार है.

ETV BHARAT से खास बातचीत

आज दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने ईटीवी भारत के यूपी स्टेट हेड धनंजय सिंह से खास बातचीत की. पंजाब, उत्तर प्रदेश के अलावा उन्होंने उत्तराखंड की त्रिवेंद्र सरकार पर भी हमला बोला. उन्होंने कहा कि वे हाल ही में उत्तराखंड दौरे पर रहे और जनता के बीच पहुंचकर उन्हें आभास हुआ कि जनता सरकार से नाखुश है.

पढ़ेंः महाकुंभ व्यवस्थाओं को लेकर गरमाई राजनीति, सड़क से सदन तक हल्ला बोल की तैयारी में विपक्ष

मनीष सिसोदिया ने कहा कि वे त्रिवेंद्र सरकार को चुनौती दे चुके हैं कि वे अपनी सरकार के पांच काम गिनाएं और जवाब में वे दिल्ली सरकार के कामों को उनके सामने रखेंगे. बता दें कि आगामी 2022 विधानसभा चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी ने उत्तराखंड में कमर कस ली है. इस संबंध में आम आदमी पार्टी के बड़े नेता उत्तराखंड पहुंच रहे हैं और प्रदेश सरकार पर हमला बोल रहे हैं. आम आदमी पार्टी उत्तराखंड में सभी 70 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ने का ऐलान भी कर चुकी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details