उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

'हाथ' थामने से पहले मनीष को मिला आशीर्वाद, पिता बीसी खंडूड़ी ने सच के रास्ते पर चलने को कहा - परिवर्तन रैली

बीजेपी सांसद और उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री बीसी खंडूड़ी की तारीफ करते हुये राहुल ने कहा कि खंडूड़ी जी ने अपना पूरा जीवन देश सुरक्षा में समर्पित कर दिया. पार्टी के प्रति भी हमेशा वफादारी रखी लेकिन उनके साथ कैसा सलूक किया गया.

जानकारी देते मनीष खंडूड़ी.

By

Published : Mar 16, 2019, 3:30 PM IST

देहरादून:आज कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की मौजूदगी में बीजेपी सांसद और उत्तराखंड के पूर्व सीएम भुवन चंद खंडूड़ी के बेटे मनीष खंडूड़ी ने 'हाथ' को थाम लिया. इस मौके पर मनीष ने कहा कि वो देश की वैसे ही सेवा करेंगे जैसे उनके पिता ने की है. वहीं, राहुल ने भी मनीष का कांग्रेस में स्वागत किया और बीजेपी पर तंज कसे.

राहुल गांधी ने परिवर्तन रैली को संबोधित करते हुये प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी सरकार की नीतियों और उसके कामकाज पर कटाक्ष किये. इस दौरान पौड़ी से बीजेपी सांसद और उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री बीसी खंडूड़ी की तारीफ करते हुये राहुल ने कहा कि खंडूड़ी जी ने अपना पूरा जीवन देश सुरक्षा में समर्पित कर दिया. पार्टी के प्रति भी हमेशा वफादारी रखी लेकिन उनके साथ कैसा सलूक किया गया.

जानकारी देते मनीष खंडूड़ी.

देहरादून में चुनावी रैली में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने पीएम नरेंद्र मोदी पर ताबड़तोड़ जुबानी हमले करते हुये कहा कि खंडूड़ी की गलती ये रही कि उन्होंने सदन में राष्ट्रीय सुरक्षा में संसाधनों को लेकर सवाल उठाया था. जिसके बाद मोदी ने खंडूड़ी को पार्लियामेंट्री डिफेंस कमेटी के अध्यक्ष पद से हटा दिया. राहुल ने तंज कसते हुये कहा कि ये मोदी की आदत है वो हर सवाल पूछने वाले को कुचल देते हैं. ऐसे ही एक देशभक्त को सच बोलने पर मोदी ने कमिटी से निकाल दिया.

उन्होंने कहा कि मनीष खंडूड़ी के पिता ने अपनी पूरी जिंदगी देश के लिए और सेना के लिए दे दी लेकिन सांसद की कमेटी में एक सवाल उठाने के बाद उनके साथ क्या हुआ? क्या खंडूरी जी ने सच बोलकर गलती की? उन्होंने सच बोला कि देश की सुरक्षा का मामला है लेकिन नरेंद्र मोदी जी ने एक देशभक्त को कमिटी से उठाकर फेंक दिया. उन्होंने आगे कहा कि बीजेपी में सच्चाई के लिए कोई जगह नहीं है.

बीजेपी की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाते हुये राहुल ने कहा कि यही वजह है कि आज बीजेपी सांसद के बेटे मनीष खंडूड़ी कांग्रेस के साथ हैं. इस मौके पर मनीष खंडूड़ी ने कहा कि उन्हें भरोसा है कि राहुल गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस देश को मजबूत बनाएगी. वो यहां आने से पहले पिता का आशीर्वाद लेकर आये हैं. उन्होंने मुझसे पूछा कि क्या मैं सच के रास्ते पर चल सकता हूं, जिसका उन्होंने हां में जवाब दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details