देहरादूनःउत्तराखंड राज्य के दिन प्रतिदिन कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ते जा रहे हैं. इस संक्रमण की चपेट में वीआईपी भी आ रहे हैं. एक दिन पहले कांग्रेस विधायक मनोज रावत और विधानसभा उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह चौहान कोरोना पॉजिटिव पाए गए. आज पूर्व मुख्यमंत्री भुवनचंद खंडूड़ी के पुत्र और कांग्रेसी नेता मनीष खंडूड़ी भी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं.
बता दे कि साल 2019 में हुए लोकसभा चुनाव में मनीष खंडूड़ी कांग्रेस से गढ़वाल सीट पर सांसद का चुनाव लड़ चुके हैं. जिसमें उन्हें हार का सामना करना पड़ा था.