देहरादून:ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी ने राष्ट्रीय सोशल मीडिया की नेशनल एग्जीक्यूटिव कमेटी में बीसी खंडूड़ी के बेटे मनीष खंडूड़ी को जगह दी है. मनीष खंडूड़ी ने कांग्रेस नेतृत्व का ये जिम्मेदारी देने के लिए धन्यवाद किया है.
बीजेपी के वरिष्ठ नेता रहे पूर्व सीएम भुवन चंद खंडूड़ी के बेटे मनीष खंडूड़ी का कांग्रेस में रुतबा बढ़ता जा रहा है. पिछले लोकसभा चुनाव में मनीष खंडूड़ी का नाम चर्चाओं में इसलिए भी था क्योंकि पिता बीजेपी में थे और बेटा कांग्रेस में. ऐसे में अब ऑल इंडिया नेशनल कांग्रेस ने मनीष खंडूड़ी को सोशल मीडिया का एग्जीक्यूटिव सदस्य बनाया है, जिसके बाद मनीष ने अपने केंद्रीय नेतृत्व का आभार जताया है.