उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

वसीम जाफर के इस्तीफे के बाद मनीष झा बने उत्तराखंड क्रिकेट के कोच

वसीम जाफर के इस्तीफा देने के बाद एसोसिएशन ने मनीष झा को उत्तराखंड सीनियर क्रिकेट टीम का मुख्य कोच बना दिया है.

wasim jaffer
wasim jaffer

By

Published : Feb 12, 2021, 7:02 AM IST

Updated : Feb 12, 2021, 6:08 PM IST

देहरादून:क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड से वसीम जाफर के इस्तीफा देने के बाद एसोसिएशन ने मनीष झा को उत्तराखंड सीनियर क्रिकेट टीम का मुख्य कोच बना दिया है. सीएयू के सचिव महिम वर्मा के अनुसार चेन्नई में 20 फरवरी से विजय हजारे ट्रॉफी होनी है. ऐसे में ट्रॉफी से पहले कोच का पद खाली नहीं छोड़ा जा सकता था. महिम ने बताया कि मनीष झा अभी तक जाफर के अधीन अंडर-23 टीम के कोच की जिम्मेदारी संभाल रहे थे.

एसोसिएशन ने मांगी रिपोर्ट

यही नहीं मनीष झा ने वसीम जाफर के साथ काम करके खेल की बहुत सारी बारीकियां सीखी हैं. मनीष झा कुछ समय पहले तक ट्रेनर के तौर पर काम कर रहे थे. फिर बाद में उन्होंने बीसीसीआई का ए लेवल कोचिंग कोर्स किया और कुछ समय तक कोचिंग भी की. हालांकि, मनीष झा पर आगामी विजय हजारे ट्रॉफी में टीम के बेहतर प्रदर्शन करने की चुनौती रहेगी.

पढ़ेंः जाफर ने सही काम किया, खिलाड़ियों को उनकी मेंटरशिप की याद आएगी : अनिल कुंबले

वसीम जाफर के इस्तीफे पर एसोसिएशन ने मांगी रिपोर्ट

क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड और वसीम जाफर के बीच विवाद के मामले की गम्भीरता को देखते हुए एसोसिएशन ने पुरुष टीम के मैनेजर नवनीत मिश्रा से इस संबंध में रिपोर्ट मांगी है. साथ ही एसोसिएशन से स्पष्ट कर दिया है कि रिपोर्ट मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी. वहीं,सीएयू के सचिव महिम वर्मा ने बताया कि विवाद संबंधित रिपोर्ट के साथ ही पुरुष टीम के मैनेजर से बायो बबल के उल्लंघन सम्बन्धित पूछताछ की जा रही है. ऐसे में इस विवाद से सम्बन्धित जिम्मेदार व्यक्ति/स्पोटिग स्टॉफ के खिलाफ एसोसिएशन द्वारा उचित कार्रवाई की जायेगी, क्योंकि खिलाड़ियों की सुरक्षा हमारे लिए सर्वोच्च है.

Last Updated : Feb 12, 2021, 6:08 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details