उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

शिवपुरी जंगल कैंप में चोरी करने वाला मैनेजर तिहाड़ गांव से गिरफ्तार, मोबाइल नकदी बरामद - ऋषिकेश चोरी समाचार

ऋषिकेश के शिवपुरी जंगल कैंप से चोरी करके भागा मैनेजर गिरफ्तार कर लिया गया है. मुनि की रेती पुलिस ने पंकज नाम के मैनेजर को दिल्ली के तिहाड़ गांव से गिरफ्तार किया है. आरोपी मैनेजर से चोरी किया गया मोबाइल और पांच हजार रुपए बरामद हुए हैं. जिस स्कूटी को लेकर मैनेजर फरार हुआ था, वो पहले ही नैनीताल में सीज है.

rishikesh news
ऋषिकेश समाचार

By

Published : Dec 17, 2022, 7:16 AM IST

ऋषिकेश: मुनि की रेती थाना क्षेत्र अंतर्गत शिवपुरी जंगल कैंप में चोरी करने के बाद फरार हुए मैनेजर पंकज को पुलिस ने दिल्ली के तिहाड़ गांव से गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी के कब्जे से पुलिस ने चोरी किया गया मोबाइल और पांच हजार रुपए नकद बरामद किए हैं. कैंप से चोरी की गई स्कूटी जनपद नैनीताल के थाना मुखानी में सीज है.

इंस्पेक्टर रितेश शाह ने बताया कि मैनेजर पंकज शिवपुरी के कैंप में नौकरी करता था. 4 नवंबर को वह कैंप से महंगा मोबाइल फोन, स्कूटी और पर्यटकों से आई एक दिन की इनकम लेकर फरार हो गया था. मामले में कैंप के मालिक ने पुलिस को जानकारी देकर मैनेजर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था. पुलिस की गिरफ्तारी से बचने के लिए मैनेजर अपनी लोकेशन लगातार बदलता रहा.

इस दौरान एसएसपी नवनीत भुल्लर ने आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए मैनेजर पर 5 हजार का इनाम भी रखा. इंस्पेक्टर ने बताया कि कड़ी खोजबीन करने के बाद पुलिस ने मैनेजर को दिल्ली के तिहाड़ से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल हुई है. गिरफ्तारी के दौरान मैनेजर से पुलिस ने चोरी किया गया महंगा मोबाइल और पांच हजार रुपए नकद बरामद किए हैं.
ये भी पढ़ें: अंकिता हत्याकांड: 300 पन्नों की चार्जशीट हुई तैयार, 20 दिसंबर से पहले कोर्ट में होगी दाखिल

पूछताछ में मैनेजर पंकज ने बताया कि जंगल कैंप से चोरी की गई स्कूटी से वह घूमने के लिए नैनीताल गया था. इस दौरान वाहन चेकिंग करते हुए पुलिस ने स्कूटी को बरामद कर लिया. कागज नहीं दिखाने पर पुलिस ने स्कूटी कब्जे में लेकर सीज कर दी थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details