उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

देहरादूनः डिप्रेशन में शख्स ने लगाई कमरे में आग, पुलिस ने किया रेस्क्यू

बीती रात डिप्रेशन में आकर एक शख्स ने खुद को बंद कर कमरे में आग लगा दी. पड़ोसियों ने घर से धुआं निकलते देखा तो पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने बड़ी मुश्किल से आग पर काबू पाकर शख्स का रेस्क्यू किया और अस्पताल पहुंचाया. युवक कैंसर से पीड़ित है और डिप्रेशन में रहता है.

man set fire in house
व्यक्ति ने घर में लगाई आग

By

Published : Jul 14, 2022, 9:40 AM IST

Updated : Jul 14, 2022, 10:41 AM IST

देहरादूनःथाना रायपुर क्षेत्र के अंतर्गत शिवलोक कॉलोनी स्थित एक मकान में युवक ने देर रात डिप्रेशन में आकर आग लगा दी. घर से धुआं निकलते देख आसपास के लोगों ने पुलिस को सूचना दी. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने कमरे का दरवाजा तोड़कर शख्स को बेहोशी की हालत में बाहर निकाला. पुलिस द्वारा व्यक्ति को 108 एंबुलेंस के जरिए अस्पताल भिजवाया गया. जहां शख्स का इलाज चल रहा है. पुलिस की तत्परता के बाद ही व्यक्ति की जान बच पाई.

13 जुलाई देर शाम पुलिस को सूचना मिली कि शिवलोक कॉलोनी स्थित एक मकान में आग लग गई है और घर के अंदर एक व्यक्ति फंसा हुआ है. सूचना पाकर पुलिस टीम मौके पर पहुंची तो पता चला कि घर के अंदर आग काफी भयावह है. घर का दरवाजा अंदर से बंद है. रायपुर पुलिस टीम द्वारा मौके पर स्थानीय लोगों की सहायता से दरवाजे को तोड़ा गया और आग की लपटों पर काबू पाते हुए बेहोशी की हालत में पड़े शख्स का रेस्क्यू किया. फिलहाल इस युवक का इलाज जारी है. हालत खतरे से बाहर है.
ये भी पढ़ेंः खटीमा में मजदूरी का पैसा मांगने पर मारी गोली, घायल अस्पताल में भर्ती

थाना रायपुर प्रभारी मनमोहन नेगी ने बताया कि युवक काफी समय से कैंसर से पीड़ित है. जिस कारण वह डिप्रेशन में रहता है. घर पर कोई अन्य पारिवारिक सदस्य मौजूद ना होने के कारण देर शाम शख्स ने स्वयं को अंदर के बंदकर घर में आग लगा दी. आग और धुएं के प्रभाव से घर के किचन में वो बेहोश हो गया.

Last Updated : Jul 14, 2022, 10:41 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details