उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

पेड़ पर लटका मिला युवक का शव, जांच में जुटी पुलिस - क्राइम न्यूज

आयकर विभाग कार्यालय के सामने जंगल में पेड़ से एक युवक का शव लटका मिला. राहगीरों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. साथ ही रिपोर्ट आने के बाद ही जांच की बात कही है.

पेड़ पर लटका मिला युवक का शव.

By

Published : May 14, 2019, 3:22 AM IST

ऋषिकेश: आईडीपीएल कैनाल गेट पर उस वक्त हड़कंप मच गया, जब आयकर विभाग कार्यालय के सामने जंगल में पेड़ से लटके हुए एक युवक का शव बरामद हुआ. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर एम्स में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. जानकारी के अनुसार, युवक का नाम सुरेश पांडे पुत्र पितांबर पांडे बताया जा रहा है, जो श्यामपुर खादरी का रहने वाला है.

पेड़ पर लटका मिला युवक का शव

पुलिस उप निरीक्षक सतेंद्र भाटी ने बताया कि एक राहगीर ने आईडीपीएल स्थित आयकर विभाग कार्यालय के सामने जंगल में एक व्यक्ति के फांसी लगा लेने की सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पेड़ से नीचे उतार कर तलाशी ली तो उसके पास से एक मोबाइल फोन और कुछ पैसे बरामद हुए. साथ ही शव के पास एक मोटरसाइकिल मिली जिसके आधार पर पुलिस ने युवक की शिनाख्त की.

मृतक के खाते की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने युवक की शिनाख्त के लिए उसके भाई मुकेश पांडे को मौके पर बुलाया. मुकेश पांडे ने मृतक की पहचान अपने भाई सुरेश पांडे के रूप में की. इसके साथ ही पुलिस प्रथम दृष्टया इसे आत्महत्या मान रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद पुलिस आगे की जांच करेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details