ऋषिकेशः आईडीपीएल के सब्जी हाट क्षेत्र में अज्ञात युवक ने एक सब्जी विक्रेता को गोली मारी दी. जिससे इलाके में दहशत फैल गया. मौके पर मौजूद लोगों ने आनन-फानन में घटना की सूचना पुलिस को दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने गंभीर रूप से घायल युवक को नजदीकी अस्पताल पहुंचाया. जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. बताया जा रहा है कि मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा है. वहीं, पुलिस जांच में जुट गई है.
जानकारी के मुताबिक रविवार शाम को आईडीपीएल के सब्जी बाजार में अज्ञात युवक ने एक सब्जी विक्रेता को गोली दी और मौके से फरार हो गया. घटना के बाद पूरे बाजार में अफरा-तफरी मच गई. गोली लगने से सब्जी विक्रेता गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना स्थल के पास मौजूद लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल युवक को एम्स पहुंचाया, लेकिन तबतक युवक दम तोड़ चुका था.