उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

ऋषिकेश में सब्जी विक्रेता को अज्ञात युवक ने मारी गोली, मौत - गोली लगने से युवक की मौत

आईडीपीएल के सब्जी बाजार में अज्ञात युवक ने एक सब्जी विक्रेता को गोली दी और मौके से फरार हो गया. घटना के बाद पूरे बाजार में अफरा-तफरी मच गई. गोली लगने से सब्जी विक्रेता गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना स्थल के पास मौजूद लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल युवक को एम्स पहुंचाया, लेकिन तबतक युवक दम तोड़ चुका था.

सब्जी विक्रेता को अज्ञात युवक ने मारी गोली

By

Published : Jun 2, 2019, 9:49 PM IST

ऋषिकेशः आईडीपीएल के सब्जी हाट क्षेत्र में अज्ञात युवक ने एक सब्जी विक्रेता को गोली मारी दी. जिससे इलाके में दहशत फैल गया. मौके पर मौजूद लोगों ने आनन-फानन में घटना की सूचना पुलिस को दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने गंभीर रूप से घायल युवक को नजदीकी अस्पताल पहुंचाया. जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. बताया जा रहा है कि मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा है. वहीं, पुलिस जांच में जुट गई है.

अज्ञात युवक ने एक सब्जी विक्रेता को गोली मारी.


जानकारी के मुताबिक रविवार शाम को आईडीपीएल के सब्जी बाजार में अज्ञात युवक ने एक सब्जी विक्रेता को गोली दी और मौके से फरार हो गया. घटना के बाद पूरे बाजार में अफरा-तफरी मच गई. गोली लगने से सब्जी विक्रेता गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना स्थल के पास मौजूद लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल युवक को एम्स पहुंचाया, लेकिन तबतक युवक दम तोड़ चुका था.

ये भी पढे़ंःविडंबनाः खटीमा के सरकारी अस्पतालों में नहीं ब्लड, यूपी की ओर रुख कर रहे मरीज


पुलिस के मुताबिक युवक का नाम रिंकू है. कुछ समय पहले ही युवक की शादी हुई थी. वहीं, मृतक के पिता सूरज का कहना है कि जिस युवक ने घटना को अंजाम दिया है. वो उसे पहचान गए हैं. उनका आरोप है कि गोली मारने वाला युवक बीते काफी समय से उनकी बेटी से शादी करने की जिद पर अड़ा था. लेकिन उन्होंने शादी करने से मना कर दिया था. जिसके बाद युवक ने इस घटना को अंजाम दिया है. उधर, पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details