देहरादून:राजधानी देहरादून के थाना पटेल नगर क्षेत्र के अंतर्गत एक तलाकशुदा महिला के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है. जहां करनाल निवासी एक युवक ने तलाकशुदा महिला को शादी का झांसा देकर उसके साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया है. इसके आरोप में पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कर आगे की तफ्तीश शुरू कर दी है.
पीड़िता ने पुलिस को तहरीर देते हुए बताया कि साल 2015 में उसका अपने पति से तलाक हो गया था. उसी दौरान उसकी मुलाकात करनाल निवासी गगनदीप नाम के युवक से हुई. युवक ने महिला को बताया कि उसका भी तलाक होने वाला है, जिसके बाद वो उस महिला से शादी करना चाहता है. महिला आरोपी की बातों में आ गई. वहीं, युवक ने देहरादून में घर ले लिया और महिला को साथ रहने का प्रस्ताव रखा और फिर दोनों साथ रहने लगे.
ये भी पढ़ें: चोरों ने खंगाला ITBP इंस्पेक्टर का सरकारी आवास, जेवरात और नकदी पर किया हाथ साफ