उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

देहरादून: तलाकशुदा महिला से दुष्कर्म, आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज - Dehradun hindi samachar

थाना पटेल नगर क्षेत्र में एक तलाकशुदा महिला से एक व्यक्ति ने शादी का झांसा देकर दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया है. वहीं, पीड़िता की तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है और आगे की जांच-पड़ताल शुरू कर दी है.

dehradun
तलाकशुदा महिला से व्यक्ति ने किया दुष्कर्म

By

Published : Nov 1, 2020, 2:54 PM IST

देहरादून:राजधानी देहरादून के थाना पटेल नगर क्षेत्र के अंतर्गत एक तलाकशुदा महिला के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है. जहां करनाल निवासी एक युवक ने तलाकशुदा महिला को शादी का झांसा देकर उसके साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया है. इसके आरोप में पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कर आगे की तफ्तीश शुरू कर दी है.

पीड़िता ने पुलिस को तहरीर देते हुए बताया कि साल 2015 में उसका अपने पति से तलाक हो गया था. उसी दौरान उसकी मुलाकात करनाल निवासी गगनदीप नाम के युवक से हुई. युवक ने महिला को बताया कि उसका भी तलाक होने वाला है, जिसके बाद वो उस महिला से शादी करना चाहता है. महिला आरोपी की बातों में आ गई. वहीं, युवक ने देहरादून में घर ले लिया और महिला को साथ रहने का प्रस्ताव रखा और फिर दोनों साथ रहने लगे.

ये भी पढ़ें: चोरों ने खंगाला ITBP इंस्पेक्टर का सरकारी आवास, जेवरात और नकदी पर किया हाथ साफ

इस दर्मियान गगनदीप ने महिला के साथ कई बार शारीरिक संबंध बनाए. महिला ने अपने कई दस्तावेजों में गगनदीप का नाम भी दर्ज करा रखा था. इसी दौरान युवक ने महिला से करीब 5 लाख रुपए के जेवर और 2 लाख रुपये भी लिए थे. वहीं, काफी समय बीत जाने के बाद जब महिला ने गगनदीप से शादी के लिए कहा तो गगनदीप ने शादी करने से साफ इनकार कर दिया.

ये भी पढ़ें: भू-माफिया ने सरकारी जमीन पर की प्लॉटिंग, प्रशासन ने शुरू की कार्रवाई

वहीं, थाना पटेल नगर प्रभारी प्रदीप बिष्ट ने बताया कि पीड़िता की तहरीर में बताया कि उसे गगनदीप नाम के व्यक्ति ने शादी का झांसा देकर कई बार शारीरिक संबंध बनाए हैं. लेकिन जब उसने शादी के लिए कहा तो युवक साफ मुकर गया. पीड़िता की तहरीर के आधार पर आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कर लिया गया और आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details