उत्तराखंड

uttarakhand

ऋषिकेश: विदेशी युवती के प्यार में गंवाए 5 लाख रुपये, फेसबुक से हुई थी दोस्ती

By

Published : Oct 29, 2019, 9:46 AM IST

Updated : Oct 29, 2019, 1:41 PM IST

ऋषिकेश के एक युवक ने विदेशी युवती से दोस्ती के चक्कर में पांच लाख दो हजार रुपये गंवा दिए. युवक की दोस्ती फेसबुक फ्रेंड के माध्यम से हुई थी.

पीड़ित युवक

ऋषिकेश:सोशल मीडिया के जरिए एक युवक के साथ विदेशी महिला द्वारा ठगी का मामला सामने आया है. इस फेसबुकिया प्रेम में युवक अपने लगभग पांच लाख रुपये गंवा चुका है. इस ठगी का जब युवक को एहसास हुआ तो बहुत देर हो चुकी थी, जिसके बाद उसने पुलिस में मामले की तहरीर दी है. मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

दरअसल, श्यामपुर निवासी वीरेंद्र सिंह राणा ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि फेसबुक के जरिए करीब एक माह पहले इंग्लैंड की रहने वाली एंजलिना नाम की युवती से उसकी दोस्ती हुई थी. धीरे-धीरे फेसबुक के बाद फोन पर होने लगी. इस दौरान एंजलिनी ने विरेंद्र से मिलने की इच्छा जताई. पीड़ित के अनुसार 21 अक्टूबर को युवती ने उसे बताया कि वह भारत पहुंच चुकी है.

विदेशी युवती के प्यार में गंवाए 5 लाख रुपये

पढ़ें-तीर्थनगरी में पुलिस जवान ने दिखाई फुर्ती, एक लाख रुपये से भरा बैग बरामद कर पर्यटक को सौंपा

इसके बात अब युवती द्वारा उसके प्यार में पागल हुए युवक के लुटने की कहानी शुरू हुई. पीड़ित युवक ने बताया कि एंजलिना ने 21 अक्टूबर की दोपहर फोन पर कहा कि वह नई दिल्ली एयरपोर्ट पहुंच चुकी है, जहां उसने कस्टम ड्यूटी के लिए 68 हजार रुपये मांगे. जिसके बाद वीरेंद्र ने उसे 68 हजार रुपये ऑनलाइन ट्रांसफर कर दिए. इसके बाद शाम को युवती ने दोबारा फोन किया और 1 लाख 26 हजार रुपये फिर भेजने को कहा. वीरेंद्र ने यह रकम भी ट्रांसफर कर दी.

इसके बाद युवती ने इंग्लैंड की करेंसी छुड़वाने के लिए युवक से दो लाख 98 हजार रुपये मांगें, वीरेंद्र ने वह रुपये भी उसे ट्रांसफर कर दिये. इतना सब करने के बाद विदेशी महिला ने अपने व्हाट्सअप नंबर से युवक को ब्लॉक कर दिया और अपने सभी नंबर स्विच ऑफ कर लिए. जब युवक को इस ठगी का एहसास हुआ तो उसने बीते सोमवार को पुलिस चौकी में तहरीर दी है.

Last Updated : Oct 29, 2019, 1:41 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details