देहरादून:जनपद में तीन तलाक का एक मामला सामने आया है. निकाह के तीन साल बाद दहेज न देने पर बीवी को फोन पर तीन तलाक दिया. जिसके बाद पीड़ित ने पुलिस में तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई है. महिला की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी शौहर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
बता दें कि, रुखसार निवासी एमडीडीए कॉलोनी ने शिकायत दर्ज कराई थी कि उसकी पहचान पड़ोस में रहने वाले वरीस कुरैशी से 2015 में हुई थी. दोनों ने 4 अक्टूबर 2017 को निकाह और उसके बाद कोर्ट मैरिज कर ली थी. पीड़ित महिला ने कहा कि वह 3 सालों से अपने मायके में रह रही है. वरीस लगातार 3 सालों से कह रहा है कि वह अपने साथ लेकर जाएगा. एक महीना पहले वरीस ने महिला को फोन किया और कहा कि 10 लाख रुपये देने पर ही वह उसे घर लेकर जाएगा. रुखसार ने रुपये देने से मना कर दिया तो वरीस महिला को गाली गलौज देने लग गया. इसी बीच वरीस ने महिला को फोन पर ही तीन तलाक दे दिया.