उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

अंडर ग्राउंड सिंचाई नहर में गिरा अधेड़, मौत - नगर में गिरा अधेड़

रानीपोखरी इलाके में अधेड़ व्यक्ति से अंडर ग्राउंड सिंचाई नहर में गिरने से मौत हो गई है. मृतक जोगिंदर सिंह देर रात से लापता थे और उनकी चप्पल अंडर ग्राउंड सिंचाई नहर के पास मिली है.

Ranipokhari
Ranipokhari

By

Published : Oct 6, 2022, 3:37 PM IST

Updated : Oct 6, 2022, 7:34 PM IST

ऋषिकेश: रानीपोखरी में एक बड़ा हादसा हो गया. अंडर ग्राउंड सिंचाई नहर में गिरने से जोगिंदर सिंह नाम के शख्स की मौत हो गई है. मृतक जोगिंदर सिंह देर रात से लापता थे और उनकी चप्पल अंडर ग्राउंड सिंचाई नहर के पास मिली है. वहीं, एसडीआरएफ और पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जेसीबी की मदद से नहर को तोड़कर शव को बरामद किया है.

रानीपोखरी थाना पुलिस के मुताबिक आज सुबह विमल कुमार नाम का युवक थाने पहुंचा, जिसने पुलिस को बताया कि उसके 55 वर्षीय पिता जोगिंदर सिंह रात 10 बजे घर के पास सिंचाई विभाग की नहर किनारे बैठे थे. काफी देर तक जब वह घर वापस नहीं आए तो उन्हें उनकी की चिंता सताई. मौके पर जाकर देखा तो पिता की चप्पल नहर किनारे मिली, जिसके बाद उन्होंने अपने पिता की तलाश सारी रात की. मगर उनका कुछ पता नहीं चला.
पढ़ें-पौड़ी बस हादसे में बीड़ी की लत ने बचाई धीरेंद्र की जान, जानिए कैसे

रानीपोखरी थाना अध्यक्ष शिशुपाल सिंह राणा ने बताया कि सूचना मिलने के बाद सिंचाई विभाग से संपर्क कर नहर का पानी बंद करवा दिया गया है. एसडीआरएफ की सहायता से जोगिंदर सिंह की तलाश की गई. सबसे बड़ी परेशानी यह है कि नहर ज्यादातर क्षेत्र में अंडरग्राउंड है. इसलिए जगह-जगह नहर के ऊपर का स्लोप तोड़कर जोगिंदर सिंह की तलाश की गई. वहीं स्थानीय लोग इस मामले में सिंचाई विभाग को दोषी मान रहे हैं. लोगों का कहना है कि नहर का कुछ हिस्सा खुला हुआ है वहां पर विभाग के द्वारा जाल नहीं लगाया गया है, जिससे ये हादसा हुआ.

Last Updated : Oct 6, 2022, 7:34 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details