उत्तराखंड

uttarakhand

देहरादून में उफनते नाले में बहा व्यक्ति, पुलिया पार करते समय हुआ हादसा, सर्च ऑपरेशन जारी

By

Published : Jul 25, 2023, 6:32 PM IST

Updated : Aug 16, 2023, 1:35 PM IST

देहरादून में मंगलवार 25 जुलाई शाम को बड़ा हादसा हो गया. यहां पुलिया पार करते समय एक व्यक्ति नाले में बह गया है. जिस समय ये हादसा हुआ, उस समय नाला उफान पर था. व्यक्ति की तलाश में पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने सर्च ऑपरेशन में लगी हुई है.

dehradun
dehradun

उफनते नाले का वीडियो.

देहरादून: पहाड़ों पर हो रही भारी बारिश के कारण नदी-नाले उफान पर है. देहरादून में भी पुलिया के ऊपर पानी आने के एक व्यक्ति नाले में बह गया. स्थानीय लोगों ने पुलिस को मामले की सूचना दी. पुलिस ने एसडीआरएफ की मदद से सर्च ऑपरेशन शुरू किया है, लेकिन अभीतक नाले में बहे व्यक्ति का कुछ पता नहीं चल पाया है.

मौके पर पहुंची एसडीआरएफ की टीम.

जानकारी के मुताबिक 32 साल का रोहित गोयल अपने दो बच्चों के साथ देहरादून की डीएस कॉलोनी में रहता है. रोहित गोयल प्रिंटिंग प्रेस में मोहब्बेवाला में काम करता है. देहरादून में भारी बारिश के सभी नदी-नाले उफान पर है. बताया जा रहा है कि रोहित गोयल डीएस कॉलोनी से लगते हुए नाले के ऊपर बनी पुलिया पार कर रहा था, तभी पानी का बहाव इतना तेज आया कि रोहित गोयल को संभलने का मौका भी नहीं मिला और वो पुलिया से सीधे नीचे नाले में गिरा और पानी के तेज बहाव में बह गया.
पढ़ें-रोली गांव के आपदा पीड़ितों का कोई सुधलेवा नहीं, मदद के लिए तरसे लोग

स्थानीय लोगों की सूचना पर एसडीआरएफ के साथ पुलिस मौके पर पहुंची. थाना रायपुर प्रभारी कुंदन राम ने बताया कि घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस बल और एसडीआरएफ की टीम ने मौके पर पहुंच कर व्यक्ति तलाश की, लेकिन अभीतक उसका कुछ पता नहीं चल पाया है. हालांकि अभी सर्च ऑपरेशन जारी है.
पढ़ें-उत्तरकाशी में बारिश ने किया तांडव, भूस्खलन से 18 आवासीय भवनों को खतरा

बता दें कि मौसम विभाग ने 29 जुलाई तक प्रदेश में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी कर रखा है. भारी बारिश की वजह से प्रदेश के कई इलाकों में आपदा जैसे हालात हो रखे है. वहीं कुछ इलाकों में बाढ़ की स्थिति बनी हुई है. पुलिस-प्रशासन की तरफ से लगातार लोगों से अपील की जा रही है कि भारी बारिश के दौरान पहाड़ी क्षेत्रों में अनावश्यक रूप से सफर करने से बचे. वहीं इस दौरान नदी-नालों के पास भी न जाए. उफनते बरसाती नालों को भी पार करने का प्रयास न करे.

Last Updated : Aug 16, 2023, 1:35 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details