देहरादून:थाना बसंत विहार क्षेत्र के अंतर्गत जीएमएस रोड पर एक तेज रफ्तार कार ने बाइक को पीछे से टक्कर मार दी. ये टक्कर इतनी जोरदार थी की बाइक सवार छिटककर सड़क पर 100 मीटर आगे जाकर गिरा. वहीं, स्थानीय लोगों ने पुलिस को घटना की सूचना दी. सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंच व्यक्ति को अस्पताल भिजवाया गया, लेकिन डॉक्टर ने व्यक्ति को मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने कार सवार को हिरासत में ले लिया है.
जानकारी के मुताबिक, 45 वर्षीय इरफान निवासी मुस्लिम बस्ती शास्त्री नगर में राजमिस्त्री का काम करता था और गुरुवार देर रात इरफान सत्तो वाली घाटी से मुस्लिम कॉलोनी मोटरसाइकिल से अपने घर की तरफ जा रहा था. इसी दौरान एक तेज रफ्तार कार ने मोटरसाइकिल सवार इरफान को पीछे से जबरदस्त टक्कर मार दी, कार की स्पीड इतनी तेज थी कि बाइक सवार करीब 100 मीटर तक घिसटते हुए गया, जिसमें इरफान को काफी चोटें आईं.