ऋषिकेशः त्रिवेणी घाट पुलिस चौकी क्षेत्र के चंद्रेश्वर नगर में एसटीपी प्लांट की ग्रिल से संदिग्ध परिस्थितियों में एक युवक का शव मिला है. शव जूते के फीते से लटका हुआ था. एसटीपी प्लांट में शव मिलने से हड़कंप मचा हुआ है. फिलहाल, पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. साथ ही जांच पड़ताल में जुट गई है.
जूते के फीते लटका था शवःपुलिस के मुताबिक, बुधवार की सुबह मरीन ड्राइव पर टहल रहे लोगों को एसटीपी प्लांट की ग्रिल से एक युवक जूते के फीते से लटका नजर आया. जिसे देख उनके होश उड़ गए और आनन-फानन में इसकी सूचना पुलिस को दी. सूचना सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को नीचे उतारा. जिसके बाद शव का पंचनामा भरने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेजा. वहीं, युवक के शव को लेकर पुलिस ने आसपास के लोगों से पूछताछ की.
पत्नी से हुआ था झगड़ाःत्रिवेणी घाट चौकी प्रभारी विनोद कुमार ने बताया कि मृतक की पहचान 45 वर्षीय दीपचंद निवासी चंद्रेश्वर नगर के रूप में हुई है. बीती रात दीपचंद का अपनी पत्नी रोमा के साथ झगड़ा हुआ था. सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची थी, लेकिन पुलिस के पहुंचने से पहले ही दीपचंद फरार हो गया था. जिसके बाद पुलिस रोमा को झगड़ा न करने की बात समझा कर वापस लौट आई.
पुलिस जता रही आत्महत्या का शकःवहीं, पुलिस ने रोमा से ये भी कहा कि पति के घर लौटने पर पुलिस को सूचना दें. जिससे पुलिस उसके पति को समझाने का प्रयास कर सके. बुधवार की सुबह दीपचंद का शव एसटीपी प्लांट की ग्रिल से लटका हुआ मिला. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के स्पष्ट कारण पता चल पाएंगे. प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का ही नजर आ रहा है.
ये भी पढ़ेंःSitarganj Crime News: चोरी और स्मैक तस्करी के मामले में चार गिरफ्तार