उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

मसूरी: एक दिन पहले हुए एक्सीडेंट से परेशान युवक ने की आत्महत्या - युवक आत्महत्या

मसूरी शहर हाथी पांव के लंबीधार क्षेत्र में युवक ने जंगल में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. बताया जा रहा है कि एक दिन पहले युवक की गाड़ी से एक एक्सीडेंट हुआ था. जिसके बाद से वह परेशान चल रहा था.

mussoorie
एक दिन पहले हुए एक्सीडेंट से परेशान युवक ने की आत्महत्या

By

Published : Mar 14, 2021, 3:37 PM IST

मसूरी:हाथी पांव लंबीधार के जंगल में एक युवा ने पेड़ से लटक कर फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर दी. बताया गया कि वह एक दिन पहले हुए एक्सीडेंट से तनाव में था.

हादसे को लेकर युवक के पिता पीएस पटवाल ने बताया कि गत दिवस राहुल कार लेकर देहरादून जा रहा था, इस दौरान ब्रेक फेल होने पर उसकी कार ने एक बुलेरो, एक स्कूटी व एक बाइक को टक्कर मार दी थी. वहीं, जिन वाहनों की क्षति हुई उन्हें समझौता होने के बाद बनवाने के लिए देहरादून ले गया. जिसके बाद वह रात को वह घर नहीं आया व लंबीधार चला गया जहां पर वह पर्यटकों को कैंपिंग करवाता था. वहीं जब आज सुबह उसे फोन किया गया तो कुछ अजीब लगा. जिसके बाद वह लंबीधार की ओर चले गये. जहां उन्होंने अपने बेटे को फांसी पर लटका देखा.

पढ़ें-हरिद्वारः जमीनी विवाद में महिला ने दी आत्मदाह की चेतावनी

वहीं, घटना की जानकारी पुलिस को दी गई. जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव का पोस्टमार्टम करा कर उसे परिजनों को सौंप दिया. एसएसआई मनोहर सिंह रावत ने बताया कि सूचना पर वह मौके पर आये व घटना स्थल का निरीक्षण किया.शव को कब्जे में लेकर पोस्ट मार्टम के लिए लंढौर सिविल अस्पताल भेजा व पोस्ट मार्टम करवाने के बाद शव को अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details