देहरादून:राजधानी देहरादून के युवाओं में लगातार बढ़ रही नशे की प्रवृत्ति ने एक और हंसते खेलते परिवार को खत्म कर दिया. मामला देहरादून के सहसपुर थाना क्षेत्र के भाऊवाला बेलोवाला गांव का है का है, जहां पर हरियाणा के पूर्व ट्रांसपोर्ट कमिश्नर के बेटे ने अपनी नशे की लत को पूरा न होने के चलते न केवल अपनी मां सुशीला शर्मा को गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया, बल्कि खुद की भी गोली मारकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर दी.
पूर्व कमिश्नर के बेटे ने पहले मां उतारा मौत के घाट. ईटीवी भारत को मिली शुरुआती जानकारी में यही पता लग रहा है कि आरोपी बेटा जय पंडित नशे की लत में इस कदर बढ़ गई कि वह मंगलवार सुबह से लगातार मां से नशे के लिए पैसे मांग रहा था. इतना ही नहीं मां उसे नशे से न केवल दूर रहने की सलाह दे रही थी, बल्कि उसे इस रास्ते पर जाने से रोकने की कोशिश भी कर रही थी. लेकिन मां को यह नहीं मालूम था कि उसका बेटा नशे की लत को पूरा करने के लिए इतना क्रूर हो जाएगा कि उसको ही मौत के घाट उतार देगा.
उधर, फिलहाल पुलिस घटनास्थल से सभी सबूत एकत्र कर जांच पड़ताल में जुट गई है. पुलिस के मुताबिक, प्रथम दृष्टया में मामला नशे की लत को पूरा न होने को लेकर सामने आया है. जिसके चलते बेटे ने इतनी क्रूरता दिखाई कि पहले मां को गोली मारी और फिर खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली.
पढ़ें- ऑल वेदर रोड: NH-58 पर बनेंगे दो अतिरिक्त पुल, IIT रुड़की करेगा सर्वे
इस मामले में विकास नगर सर्कल अधिकारी ने बताया कि बेटे ने पहले मां को गोली मारने के बाद घर का दरवाजा अंदर से बंद कर खुद को बेटे ने गोली मारी है. वहीं, जांच पड़ताल में यह भी पता चला है कि कुछ दिन से परिवार में बेटे का दोस्त भी आकर रह रहा था. ऐसे में उसके होते हुए यह घटना कैसे घटी, इस बात की भी पुलिस छानबीन कर रही है. जानकारी के मुताबिक, मृतक जय पंडित हरियाणा के पूर्व ट्रांसपोर्ट कमिश्नर का बेटा बताया जा रहा है. पुलिस इस मामले में सभी पहलुओं की जांच कर रही है.